Vivo ने आज बाजार में अपना किफायती स्मार्टफोन Vivo Y31d लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Vivo
Vivo Y31d में 6.75 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है।
Vivo ने आज बाजार में अपना किफायती स्मार्टफोन Vivo Y31d लॉन्च कर दिया है। वीवो के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6एस 4G जेन 2 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 7,200mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Y31d के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। आइए Vivo Y31d के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कीमत की बात करें तो Vivo Y31d की कीमत अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन Y31d कंबोडिया और वियतनाम की वीवो की आधिकारिक वेबसाइट्स पर उपलब्ध है।
Vivo Y31d में 6.75 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1570 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1,250 निट्स तक है। यह फोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6एस 4G जेन 2 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 6GB LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज है। Y31d एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OriginOS 6 पर चलता है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 + IP69 + IP69+ रेटिंग से लैस किया गया है। इस फोन में 7,200mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo Y31d के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, ब्लूटूथ 5.1, ड्यूल बैंड वाई-फाई, यूएसबी 2.0, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह फोन एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप और इन्फ्रारेड सेंसर भी हैं। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 166.64 मिमी, मोटाई 78.43, चौड़ाई 8.39 मिमी और वजन 219 ग्राम है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
50 मेगापिक्सल कैमरा, 7200mAh बैटरी के साथ Vivo Y31d लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स
Realme P4 Power 5G: चार्जिंग की टेंशन खत्म? भारत में लॉन्च हुआ 10,001mAh बैटरी वाला फोन, जानें कीमत
Redmi Note 15 Pro+ 5G vs Vivo V60e vs OnePlus Nord 5: देखें कौन सा फोन है बेस्ट
Xiaomi का स्मार्ट चश्मा अब बोलकर करे देगा पार्किंग पेमेंट, जानें कैसे काम करता है नया AI फीचर