Realme ने भारत में 10,001mAh बैटरी और 80W चार्जिंग वाला P4 Power 5G लॉन्च किया है। यहां जानें इंडिया में इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सब कुछ।
Photo Credit: Realme
Realme P4 Power में 10,001mAh की बड़ी Titan Battery
Realme P4 Power 5G इंडिया में लॉन्च हो गया है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी बड़ी बैटरी है। यह फोन 10,001mAh की Titan Battery के साथ आता है, जिसे कंपनी अब तक किसी कमर्शियल स्मार्टफोन में मिलने वाली सबसे बड़ी बैटरी बता रही है। Realme ने पिछले साल 10,000mAh और 15,000mAh बैटरी वाले कॉन्सेप्ट फोन दिखाए थे और अब कंपनी उस कॉन्सेप्ट को सीधे प्रोडक्ट में ले आई है। विशाल बैटरी पैक के अलावा, कुछ अन्य खासियतों की बात करें, तो नए Realme स्मार्टफोन में 1.5K AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट, 4613mm² का AirFlow VC चेंबर और IP69 व ArmorShell Protection जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
Realme P4 Power 5G की कीमत और वेरिएंट्स की बात करें, तो 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है, जो TransSilver और TransBlue कलर ऑप्शन में आता है। वहीं 8GB + 256GB वेरिएंट 27,999 रुपये में TransSilver और TransBlue के अलावा TransOrange कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 30,999 रुपये रखी गई है और इसे TransSilver और TransOrange कलर में पेश किया गया है।
इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ताकत इसकी 10,001mAh बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज पर करीब 1.5 दिन तक चल सकती है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, साथ ही इसमें बायपास चार्जिंग और 27W रिवर्स चार्जिंग फीचर भी मौजूद है।
डिस्प्ले की बात करें, तो Realme P4 Power 5G में 6.8-इंच का 1.5K AMOLED HyperGlow 4D Curve+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट है, जिसे HyperVision+ AI चिप के साथ जोड़ा गया है। वहीं, थर्मल मैनेजमेंट के लिए Realme फोन में 4613mm² का AirFlow VC और 13743mm² का बड़ा ग्रेफाइट एरिया दिया है, जिससे हीट डिसिपेशन बेहतर रहने का दावा किया गया है।
कैमरा सेक्शन में Realme P4 Power 5G डुअल रियर सेटअप लेकर आता है, जिसमें 50MP का Sony प्राइमरी कैमरा OIS के साथ दिया गया है और इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। कैमरा हार्डवेयर के साथ फोन में कई AI फीचर्स भी मिलते हैं, जैसे AI Edit Genie 2.0, AI Instant Clip, AI Perfect Shot, AI LightMe और AI StyleMe, जो फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का दावा करते हैं।
Realme P4 Power 5G स्मार्टफोन realme UI 7.0 पर चलता है, जो Android 16 पर आधारित है। कंपनी के मुताबिक, इसमें नया Flux Engine दिया है, जो स्मूद एनिमेशन और बेहतर मल्टी-टास्किंग एक्सपीरियंस के लिए डिजाइन्ड है। Realme ने P4 Power 5G को 3 बड़े Android OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच मिलने का वादा किया है।
ड्यूरेबिलिटी के मामले में भी फोन को मजबूत बनाया गया है। Realme P4 Power में IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स दी गई हैं, जो इसे धूल और पानी से काफी हद तक सुरक्षित बनाने का दावा करती हैं। इसके अलावा, फोन में ArmorShell Protection और फ्रंट पर Corning Gorilla Glass दिया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
50 मेगापिक्सल कैमरा, 7200mAh बैटरी के साथ Vivo Y31d लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स
Realme P4 Power 5G: चार्जिंग की टेंशन खत्म? भारत में लॉन्च हुआ 10,001mAh बैटरी वाला फोन, जानें कीमत
Redmi Note 15 Pro+ 5G vs Vivo V60e vs OnePlus Nord 5: देखें कौन सा फोन है बेस्ट
Xiaomi का स्मार्ट चश्मा अब बोलकर करे देगा पार्किंग पेमेंट, जानें कैसे काम करता है नया AI फीचर