चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo की Reno 10 5G सीरीज का 10 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा। स्मार्टफोन की इस सीरीज में Oppo Reno 10, Reno 10 Pro, and Reno 10 Pro+ शामिल होंगे। इनमें से Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ में 64 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
कंपनी ने इन
स्मार्टफोन्स के प्राइस की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, एक लीक में इस सीरीज के बेस मॉडल का प्राइस 30,000 रुपये से शुरू होने का संकेत मिला था और
Oppo Reno 10 Pro और
Oppo Reno 10 Pro+ का प्राइस क्रमशः 40,000 रुपये और 50,000 रुपये से शुरू हो सकता है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन्स JioMart पर लिस्ट हुए हैं और इनके प्राइस का खुलासा हो गया है। टिप्स्टर Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) ने एक
स्क्रीनशॉट को शेयर किया है जिसमें JioMart पर इनकी लिस्टिंग का पता चल रहा है।
इस स्क्रीनशॉट में Oppo Reno 10 Pro के 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 40,999 रुपये, और Oppo Reno 10 Pro+ के 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट का 54,999 रुपये दिख रहा है। हालांकि, ये स्मार्टफोन्स इस वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं दिख रहे तो इस जानकारी में कुछ बदलाव हो सकता है। इससे पहले टिप्सटर Abhishek Yadav (@yabhishekhd) ने ट्विटर पर Oppo Reno 10 5G सीरीज की प्राइसिंग को लीक किया था। उन्होंने बताया था कि Oppo Reno 10 का प्राइस लगभग 30,000 रुपये से शुरू होगा, जबकि Reno 10 Pro के बेस वेरिएंट का प्राइस लगभग 40,000 रुपये हो सकता है। इस सीरीज में Reno 10 Pro+ प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। इसका शुरुआती प्राइस लगभग 50,000 रुपये होने की संभावना है। Oppo Reno 10 5G को Icy Blue और Silvery Grey कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा।
चीन में Oppo Reno 10 5G का प्राइस 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज के लिए CNY 2,499 (लगभग 29,000 रुपये) का था। Oppo Reno 10 Pro 5G के 16 GB RAM + 128 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 3,499 (लगभग 41,000 रुपये) और Reno 10 Pro+ 5G का शुरुआती प्राइस CNY 3,899 (लगभग 45,000 रुपये) का था। Oppo Reno 10 Pro+ 5G में 64 मेगापिक्सल का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ होगा। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर और 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 वाइड एंगल कैमरा दिया जाएगा।