कुछ महीने पहले चीनी मार्केट में Oppo R17 और Oppo R17 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब Oppo भारतीय मार्केट में अपनी 'आर' सीरीज़ कोलाने की तैयारी में है। ऐसा लगता है कि कंपनी Oppo R17 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। संभवतः ओप्पो आर17 को भी लॉन्च किया जाएगा। अहम खासियतों की बात करें तो प्रीमियम ओप्पो आर17 प्रो स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और आर17 में डुअल कैमरा सेटअप है। दोनों ही स्मार्टफोन वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिेंट सेंसर से लैस हैं।
Oppo India ने
ट्विटर के ज़रिए भारत में जल्द ही आर सीरीज़ को लाने की जानकारी दी। कंपनी ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि भारत में किस वेरिएंट को लाया जाएगा। लेकिन हॉटस्टार और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर Oppo R17 Pro का विज्ञापन आने लगा है। वैसे, संभावना दोनों हैं। कंपनी सिर्फ ओप्पो आर17 प्रो को लॉन्च कर सकती है, या
Oppo R17 और
Oppo R17 Pro एक साथ मार्केट में उतारे जाएं। फिलहाल, इतना पता है कि ओप्पो की आर सीरीज़ भारत में आएगी।
चीनी मार्केट में Oppo R17 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन (करीब 35,600 रुपये) है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3,199 चीनी युआन (करीब 32,600 रुपये) में बेचा जा रहा है। वहीं,
Oppo R17 Pro को चीनी मार्केट में 4,299 चीनी युआन (करीब 43,800 रुपये) में लॉन्च किया गया था। इसका एक मात्र वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है।
Oppo R17 Pro के स्पेसिफिकेशन
ऑफिशियल लिस्टिंग के मुताबिक, डुअल सिम वाला ओप्पो आर17 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5 प्रतिशत आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन में पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरा मिलेंगे। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा, जिसका अर्पचर/1.5-2.4 है। दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.6 है। तीसरा सेंसर TOF 3डी स्टीरियो कैमरा है। अभी यह बात स्पष्ट नहीं है कि तीसरा सेंसर क्या करेगा।
Oppo R17 Pro में 3700 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो सुपर वूव टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस/ ए-जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157.6x74.6x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 183 ग्राम है। Oppo R17 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
Oppo R17 के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाला ओप्पो का यह 4G हैंडसेट 6.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल होगा। Oppo R17 का आस्पेक्ट रेशियो 91.5 प्रतिशत रहेगा। ओप्पो आर17 की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम मिलेगी। ओप्पो आर17 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 25 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स576 सेंसर दिया जाएगा, जिसका अर्पचर f/2.0 होगा।
Oppo R17 में 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो यह हैंडसेट वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप सी के साथ आएगा। पावर बैकअप के लिए ओप्पो आर17 में 3,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी। Oppo के इस हैंडसेट में VOOC टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जो सिर्फ पांच मिनट चार्ज करने पर कॉलिंग के लिए दो घंटे का बैकअप देगा।