हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने Oppo R15 और Oppo R15 Dream Mirror Edition स्मार्टफोन के लिए कलर ओएस 5.2.1 अपडेट को जारी कर दिया है। बता दें कि फिलहाल यह अपडेट चीन में रोल आउट किया गया है। ओप्पो आर15 और ओप्पो आर15 ड्रीम मिरर एडिशन को मिले अपडेट के साथ एआई असिस्टेंट, हाइपर बूस्ट, नया वीडियो एडिटिंग टूल समेत कई अन्य फीचर्स मिलेंगे।
याद करा दें कि, मंगलवार यानी 1 जनवरी 2019 को Oppo के सब ब्रांड रियलमी ने अपने Realme 2 और Realme C1 स्मार्टफोन के लिए कलर ओएस 5.2
अपडेट को जारी किया था। Oppo ने पिछले साल R15 सीरीज को चीनी मार्केट में उतारा था। हैंडसेट की शुरुआती कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,800 रुपये) है। बता दें कि डिवाइस को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है।
Gizmochina ने रिपोर्ट किया है कि अपडेट की जानकारी चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट
Weibo के जरिए सामने आई है। पोस्ट के मुताबिक, अपडेटस को ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए जारी किया गया है।
यदि आप अपडेट मिलने तक का इंतजार नहीं कर सकते तो
अपडेट फाइल को
डाउनलोड भी किया जा सकता है। एआई असिस्टेंट को ओपन करने के लिए आपको पावर बटन को 0.5 सेकेंड तक दबाकर रखना होगा। असिस्टेंट का इस्तेमाल शब्द को स्कैन करने, इमेज को ट्रांसलेट करने और दस्तावेजों को स्कैन करने के लिए किया जा सकता है। अपडेट के साथ हाइपर बूस्ट फीचर भी मिलेगा जो गेमिंग परफॉर्मेंस को इंप्रूव करेगा। इसी के साथ कई अन्य फीचर्स भी नए अपडेट के साथ फोन में जुड़ जाएंगे।
Oppo R15, Oppo R15 Dream Mirror Edition के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम (नैनो)
ओप्पो आर15 और
ओप्पो आर15 ड्रीम मिरर एडिशन में 6.28 इंच के फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले हैं जो 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले हैं। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर चलते हैं। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल के सेंसर हैं जो एफ/2.0 अपर्चर वाले हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
अंतर की बात करें तो ओप्पो आर15 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी20 चिपसेट के साथ एआरएम माली-जी72 एमपी3 जीपीयू दिया गया है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 6 जीबी रैम। वहीं, ओप्पो आर15 ड्रीम मिरर एडिशन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 512 जीपीयू और 6 जीबी रैम है। इसके अलावा ओप्पो के दोनों ही स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप वाले हैं। आर15 में 16 मेगापिक्सल के सोनी आईएमएक्स519 सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं, ओप्पो आर15 ड्रीम मिरर एडिशन में पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा ओप्पो आर15 वाला ही है। लेकिन सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है।
ओप्पो आर15 की बैटरी 3450 एमएएच की है। वहीं, 3400 एमएएच की बैटरी ओप्पो आर15 ड्रीम मिरर एडिशन में जान फूंकने का काम करती है। दोनों ही हैंडसेट ओप्पो के VOOC फ्लैश चार्जिंग तकनीक के साथ आते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो नए ओप्पो स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी के साथ आते हैं। इसके अलावा इन स्मार्टफोन का वज़न 175 ग्राम है।