ओपो एक नई डिवाइस को लॉन्च करने की तरफ बढ़ रही है। खबरें हैं कि Oppo K9x को चीनी मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है। यह कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं, क्योंकि इस फोन के प्राइस से जुड़ीं डिटेल्स और मेन स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक, Oppo K9x को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ उतारा जा सकता है। बताया जा रहा है कि फोन के डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। ओपो K9 सीरीज का यह फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 900 चिपसेट से लैस हो सकता है। उम्मीद यह भी है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है। Oppo K9x को Realme Q3 जैसा ही बताया जा रहा है, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।
टिप्सटर आर्सेनल ने Weibo पर ओपो K9x के बारे में
पोस्ट किया है।
यह हो सकते हैं Oppo K9x के प्राइसटिपस्टर के अनुसार
Oppo K9x के 6GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट को CNY 1,499 (लगभग 17,400 रुपये) में रिटेल मार्केट में उतारने के लिए कहा गया है। इसके 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 1,699 (लगभग 19,700 रुपये) है, जबकि 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 1,899 (लगभग 22,100 रुपये) है।
इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ आ सकता है Oppo K9xटिपस्टर के मुताबिक, Oppo K9x में 6.5 इंच का फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। माना जा रहा है कि फोन के डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा। फोन में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर की उम्मीद की जा रही है, जिसे 6GB या 8GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज ऑप्शन का सपोर्ट मिल सकता है।
टिपस्टर का अनुमान है कि ओपो K9x में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का होने की उम्मीद है, जिसमें सोनी IMX471 सेंसर मिल सकता है।
फोन को 30W VOOC 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी से लैस करने के लिए तैयार किया गया है। NFC सपोर्ट नहीं होने का अनुमान है। टिपस्टर के अनुसार Oppo K9x के स्पेसिफिकेशन
Realme Q3 के जैसे होंगे, जिसे अप्रैल में चीन में लॉन्च किया गया था।