OPPO K12x 5G Price in india : ओपो ने भारत में एक नया स्मार्टफोन OPPO K12x 5G लॉन्च किया है। फोन की सबसे बड़ी खूबी इसे मिला MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन है। दावा है कि नया ओपो फोन खतरनाक गर्मी, मॉइश्चर और शॉक झेल सकता है। यह मुश्किल मौसम में भी टिका रहता है। फोन को आईपी54 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह धूल और पानी से होने वाले नुकसान से बचा रहता है। OPPO K12x 5G में 8जीबी तक रैम दी गई है। इसमें 32 एमपी कैमरा और 5 हजार एमएएच बैटरी जैसी खूबियां हैं।
OPPO K12x 5G Price in india
OPPO K12x 5G को ब्रीज ब्लू और मिडनाइट वॉयलेट कलर्स में लाया गया है। कीमत 12999 रुपये से शुरू होती है, जोकि 6GB + 128GB मॉडल के दाम हैं। 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। फोन की सेल 2 अगस्त से Flipkart और
ओपो इंडिया की वेबसाइट पर होगी।
OPPO K12x 5G Specifications, features
OPPO K12x 5G में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जोकि 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। डिस्प्ले में पीक ब्राइटनैस 1000 निट्स की मिलती है। दावा है कि इसका टच स्क्रीन गीली उंगलियों से चलाने पर भी काम करता है।
OPPO K12x 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। उसके साथ माली-G57 जीपीयू मिलता है। फोन में 8 जीबी तक रैम और स्टोरेज 256 जीबी तक है। यह फोन 8 जीबी तक वर्चुअल रैम एक्सपेंशन को भी सपोर्ट करता है। स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर चलने वाले OPPO K12x 5G में 32MP का रियर कैमरा दिया गया है। साथ में एक 2एमपी का पोर्ट्रेट सेंसर भी है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
OPPO K12x 5G में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 45 वॉट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। अन्य खूबियों में Wi-Fi 802.11 ac, Bluetooth 5.1, GPS + GLONASS, USB Type-C शामिल है। डिवाइस का वजन 186 ग्राम है।