Oppo की K12 सीरीज में Oppo K12 Plus नया एडिशन हो सकता है जिसके जल्द लॉन्च होने की संभावना है। कंपनी के एक नए फोन को Geekbench और चीन के रिडियो सर्टीफिकेशन जैसे प्लेटफॉर्म में स्पॉट किया जा चुका है। जिसे कथित तौर पर Oppo K12 Plus बताया जा रहा है। यह PKS110 नाम से देखा गया है। अब इसी फोन को चीन की TENAA सर्टीफिकेशन में स्पॉट किया गया है जहां से इसके सभी मुख्य स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं। कुछ समय पहले फोन की ऑफिशियल इमेज भी कथित तौर पर सामने आ चुकी है। फोन का डिजाइन सीरीज के अन्य मॉडल्स से मिलता जुलता ही रहने वाला है। आइए जानते हैं डिटेल।
Oppo K12 Plus कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन के रूप में जल्द पेश किया जा सकता है। फोन के बारे में लेटेस्ट अपडेट कहता है कि यह चीन के TENAA सर्टीफिकेशन में नजर आया है। लिस्टिंग में फोन के सभी मेन स्पेसिफिकेशंस पता चल रहे हैं। इसमें 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा जो कि FHD प्लस रिजॉल्यूशन से लैस होगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। यहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
यह फोन 8 जीबी, 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी तक स्टोरेज वेरिएंट्स में आ सकता है। फोन में 6220mAh की बैटरी होगी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट बताया गया है। यह 2.4GHz ऑक्टाकोर चिप से लैस होगा। फोन की गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, यह Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट से लैस होगा।
कैमरा की बात करें तो इसमें रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया जा सकता है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा बताया गया है। यह Android 14 आधारित ColorOS 14 के साथ आने वाला है। फोन के डाइमेंशन 162.47 x 75.33 x 8.37 mm हैं। वजन में यह 193 ग्राम का हो सकता है। इससे पहले फोन की ऑफिशियल इमेज भी कथित तौर पर सामने आ चुकी है। फोन K सीरीज के अन्य स्मार्टफोन्स के जैसे ही डिजाइन के साथ आने वाला है।