Oppo Find X9s को लेकर बड़ा लीक सामने आया है, जिसके मुताबिक, फोन में दो 200MP कैमरे, 7000mAh बैटरी और कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप डिजाइन मिल सकता है।
ऊपर फोटो में Oppo X8 Ultra है
Oppo अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की तैयारी में जुटा हुआ है। जहां कंपनी का Oppo Find X9 Ultra सीधे तौर पर Xiaomi 17 Ultra और Galaxy S26 Ultra जैसे कैमरा-सेंट्रिक फोन्स को टक्कर देने वाला माना जा रहा है, वहीं इस लाइनअप में Find X9s और Find X9s+ जैसे दूसरे मॉडल्स भी शामिल हो सकते हैं। लॉन्च में अभी वक्त है, लेकिन Find X9s को लेकर एक नया लीक सामने आया है, जिससे इसके मेन स्पेसिफिकेशन्स का अंदाजा मिल गया है।
चाइनीज टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक, Oppo Find X9s में 6.3-इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा। बताया जा रहा है कि यह LTPS टेक्नोलॉजी पर आधारित पैनल होगा और इसमें इन-डिस्प्ले 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है। कॉम्पैक्ट साइज के बावजूद फोन प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगा, ऐसा लीक से संकेत मिलता है।
कैमरा डिपार्टमेंट Find X9s की सबसे बड़ी हाइलाइट हो सकती है। लीक के मुताबिक, फोन में दो 200 मेगापिक्सल कैमरे दिए जाएंगे, जो Samsung के HP5 सेंसर पर बेस्ड होंगे। इसमें एक मेन कैमरा और 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल बताया जा रहा है। इनके साथ एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिल सकता है, हालांकि उसके सेंसर की डिटेल फिलहाल सामने नहीं आई है।
बैटरी की बात करें तो Oppo Find X9s में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दिए जाने की चर्चा है। यह बैटरी वायर्ड और वायरलेस दोनों तरह की चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। सॉफ्टवेयर साइड पर फोन Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 के साथ आउट ऑफ द बॉक्स आने की उम्मीद है। इसके अलावा, डिवाइस में IP68 या IP69 रेटिंग के साथ मजबूत डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस भी देखने को मिल सकती है।
फिलहाल Oppo ने इन सभी स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है। ऐसे में इन्हें शुरुआती लीक के तौर पर ही देखा जाना चाहिए। रिपोर्ट्स की मानें तो Find X9 Ultra को मार्च 2026 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है और उसी इवेंट में Find X9s और Find X9s+ की एंट्री भी हो सकती है। Plus वेरिएंट को जहां Find X8s का रिफ्रेश बताया जा रहा है, वहीं Find X9s को एक छोटा लेकिन फुल-फ्लैगशिप ऑप्शन माना जा रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
नए साल 2026 के मौके पर WhatsApp का तोहफा, ये फीचर्स कर पाएंगे उपयोग, जानें कैसे
Poco M8 5G Launch Date: भारत में इस तारीख को लॉन्च होगा Poco का 50MP कैमरा वाला स्लिम फोन
मात्र 44 रुपये में Jio यूजर्स को मिलेगी 1 साल की वैधता, आते रहेंगे कॉल और मैसेज, जानें कैसे