OPPO ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन
OPPO Find X8 और Find X8 Pro भारत में लॉन्च किए हैं। दोनों फोन 16GB रैम के साथ पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंशिटी 9400 प्रोसेसर से लैस हैं। इनमें अल्ट्रा-लार्ज-एरिया VC कूलिंग भी दिया गया है। Find X8 में 6.59 इंच की 1.5K 120Hz AMOLED फ्लैट डिस्प्ले और Find X8 Pro में 6.8 इंच की 1.5K 1-120Hz LTPO माइक्रो कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। आइए OPPO Find X8 और Find X8 Pro के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OPPO Find X8, Find X8 Pro Price
OPPO Find X8 के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
69,999 रुपये है, वहीं 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन स्पेस ब्लैक और स्टार ग्रे कलर्स में आता है। वहीं OPPO Find X8 Pro के 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है। यह फोन स्पेस ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर में आता है।
इन दोनों फोन के प्री ऑर्डर आज से ओप्पो इंडिया ऑनलाइन स्टोर, ई-कॉमर्स साइट Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू हो गए हैं, वहीं बिक्री 3 दिसंबर से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत 10% बैंक डिस्काउंट, 5000 रुपये एक्सचेंज बोनस और OPPO लॉयल यूजर्स के लिए 3,000 रुपये बोनस शामिल है।
OPPO Find X8 Specifications
OPPO Find X8 में 6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2760 × 1256 पिक्सल, 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर डाइमेंशिटी 9400 3nm प्रोसेसर के साथ इम्मोर्टलिस-G925 GPU दिया गया है। इस फोन में 12GB / 16GB LPDDR5X रैम के साथ 256GB / 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। साउंड सिस्टम के लिए स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस है। फोन IP68 + IP69 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। इस फोन में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5630mAh की बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Find X8 के रियर में f/1.6 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT-700 सेंसर, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड Samsung S5KJN5 सेंसर, 2.6 अपर्चर, OIS, 120X तक डिजिटल जूम के साथ 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ Sony IMX615 सेंसर दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 157.35 मिमी, चौड़ाई 74.33 मिमी, मोटाई 7.85 मिमी और वजन 193 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, Beidou, जीपीएस, ग्लोनास (G1), गैलीलियो, QZSS, ड्यूल एंटीना एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।
OPPO Find X8 Pro specifications
OPPO Find X8 Pro में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2780×1264 पिक्सल, 1 से 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर डाइमेंशिटी 9400 3nm प्रोसेसर के साथ इम्मोर्टलिस-G925 GPU दिया गया है। इस फोन में 12GB / 16GB LPDDR5X रैम के साथ 256GB / 512GB / 1TB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। साउंड सिस्टम के लिए स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस है। फोन IP68 + IP69 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। इस फोन में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5910mAh की बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअप के लिए Find X8 Pro के रियर में f/1.6 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony Lytia LYT808 सेंसर, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड Samsung S5KJN5 सेंसर, f/2.6 अपर्चर के साथ 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 सेंसर और f/4.3 अपर्चर, OIS सपोर्ट और 120X तक डिजिटल जूम के साथ 6X पेरिस्कोप टेलीफोटो 50 मेगापिक्सल Sony IMX858 सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ Sony IMX615 सेंसर दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 162.27 मिमी, चौड़ाई 75.4 मिमी, मोटाई 8.24 मिमी और वजन 215 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, Beidou, जीपीएस, ग्लोनास (G1), गैलीलियो, QZSS, ड्यूल एंटीना एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।