Oppo Find X2 Lite को लेकर माना जा रहा है कि यह Oppo Find X2 सीरीज़ का हिस्सा होने वाला है, जिसमें पहले से ही Oppo Find X2 और Oppo Find X2 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं। अब सीरीज़ के 'लाइट' वर्ज़न के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी सामने आई है। खबरों की मानें, तो ओप्पो फाइंड एक्स2 लाइट फोन स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर से लैस होगा। इसकी स्क्रीन 6.4 इंच की होगी। इसके अलावा यह भी जानकारी मिली है कि इस फोन में भी 5जी सपोर्ट दिया जाएगा। यही नहीं, फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन जैसे बैटरी, चार्जिंग स्पीड, कनेक्टिविटी फीचर्स, कैमरा स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ कीमत की जानकारी भी सामने आई है। हालांकि, Oppo ने ओप्पो फाइंड एक्स2 लाइट फोन के बारे में कोई भी अधिकारिक जानकारी नहीं दी है और हमें यह भी नहीं पता कि इस फोन से कब पर्दा उठेगा।
Oppo Find X2 Lite price (expected)
Winfuture की रिपोर्ट के मुताबिक,
Oppo Find X2 Lite की कीमत EUR 499.99 (लगभग 41,000 रुपये) से शुरू होगी। यूरोप में यह ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
Oppo Find X2 Lite specifications (expected)
Winfuture के अनुसार, फोन में 6.4 इंच (1,080x2,340 पिक्सल्स) का एमोलेड डिस्प्ले होगा। वहीं, यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर से लैस होगा और स्नैपड्रैगन X52 मॉडम की वजह से इसमें 5जी सपोर्ट भी मिलेगा। संभावना है कि यह केवल यूरोपिय वेरिएंट हो सकता है। फोन में सिंगल-सिम स्लॉट दिया जा सकता है और इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी के ज़रिए नहीं बढ़ाई जा सकती जो थोड़ा हैरान करने वाला है।
पुरानी रिपोर्ट्स के अनुसार, हमें जानकारी मिली थी कि
ओप्पो फाइंड एक्स2 लाइट फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। नई लीक में खुलासा हुआ है कि इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा तीन अन्य कैमरों में 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल-कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा नॉच के साथ दिया जाएगा।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Winfuture का दावा है कि ओप्पो फाइंड एक्स2 लाइट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। वहीं, फोन की बैटरी 4,025 एमएएच की होगी, जिसमें 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में एनएफसी, वाई-फाई 6 सपोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा ओप्पो फाइंड एक्स2 लाइट फोन एंड्रॉयड 10 पर अधारित कलरओएस 7.0 पर काम करेगा।