Oppo Find X2 Lite को पुर्तगाल में लॉन्च कर दिया गया है। यह ओप्पो की फाइंड एक्स2 सीरीज़ का तीसरा स्मार्टफोन है। कंपनी पहले ही Oppo Find X2 और Oppo Find X2 Pro को लॉन्च कर चुकी है। ओप्पो फाइंड एक्स2 लाइट 5जी स्मार्टफोन है। इसका एक मात्र स्टोरेज मॉडल है। इसके दो कलर वेरिएंट भी हैं। यह साफ नहीं है कि ओप्पो फाइंड एक्स2 लाइट को भारत लाया जाएगा या नहीं। हालांकि, एक रिपोर्ट में Oppo द्वारा फाइंड एक्स2 और फाइंड एक्स2 लाइट को भारत में लाए जाने की जानकारी दी गई थी। ऐसे में ओप्पो फाइंड एक्स2 लाइट को लाए जाने की भी संभावना है।
Oppo Find X2 Lite को Oppo Portugal की
वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। लेकिन यहां पर कीमत का ज़िक्र नहीं है। इतना तय है कि लाइट वर्ज़न का दाम
Oppo Find X2 और
Oppo Find X2 Pro से कम ही होगा।
Oppo Find X2 Lite specifications
ओप्पो फाइंड एक्स2 लाइट एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7 पर चलता है। फोन में 6.4 इंच का ओलेड डिस्प्ले है, फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ। एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और डिस्प्ले पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी LDDR4X RAM दिया गया है।
ओप्पो फाइंड एक्स2 लाइट क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ वाइड एंगल लेंस से लैस 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसके अलावा दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर रियर कैमरा सेटअप का हिस्सा हैं। कंपनी ने Oppo Find X2 Lite में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह वाटरड्रॉप नॉच में मौज़ूद है।
ओप्पो फाइंड एक्स2 लाइट की बैटरी 4,025 एममएएच की है और यह 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Oppo का दावा है कि यह फास्ट चार्जिंग तकनीक फोन को 20 मिनट में 3 से 50 फीसदी चार्ज कर देगी।