Oppo F9 Pro और
Oppo F9 को मंगलवार को भारत में लॉन्च किया गया। याद रहे कि ओप्पो एफ9 स्मार्टफोन को बीते हफ्ते ही
वियतनाम में लॉन्च किया गया था। ओप्पो के दोनों फोन में एक मात्र अंतर रैम का है। ओप्पो एफ9 में 4 जीबी रैम है जबकि
ओप्पो एफ9 प्रो 6 जीबी रैम के साथ आता है। अहम खासियत की बात करें तो दोनों हैंडसेट एचडीआर क्षमता वाले 25 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आते हैं। इसके अलावा फोन में दो-दो रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच के साथ आते हैं जिसका आकार V जैसा है। यह मार्केट में मौज़ूद अन्य डिस्प्ले नॉच वाले फोन से काफी अलग है। Oppo ने स्मार्टफोन के कैमरा ऐप में गूगल लेंस सपोर्ट होने की बात कही है। इसके अलावा फोन एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.1 और फेस अनलॉक सपोर्ट है।
Oppo F9 Pro, F9 price की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर
ओप्पो एफ9 को 19,990 रुपये में बेचा जाएगा। ओप्पो एफ9 प्रो की कीमत 23,990 रुपये होगी। दोनों ही स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। यह स्टारी पर्पल, सनराइज़ रेड और ट्वाइलाइट ब्लू रंग में उपलब्ध होगा। Oppo F9 Pro फ्लिपकार्ट, अमेज़न इंडिया और पेटीएम मॉल के अलावा चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर में 31 अगस्त से उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग मंगलवार से शुरू हो गई है। प्री-ऑर्डर ऑफर के तहत, Reliance Jio की ओर से 3.2 टीबी तक मुफ्त डेटा दिया जाएगा। ग्राहकों को कुल 4,900 रुपये का फायदा होगा। एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेटं की गारंटी के साथ एसबीआई डेबिट व क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। फोन एक्सचेंज ऑफर और बिना ब्याज वाले ईएमआई विकल्प के साथ भी उपलब्ध होगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि Oppo F9 को भी भारत में जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।
Oppo F9 Pro और F9 स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम (नैनो) ओप्पो एफ9 प्रो और ओप्पो एफ9 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलते हैं। इन स्मार्टफोन में 6.3 इंच के फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले हैं। इनका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ आते हैं। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, ओप्पो एफ9 4 जीबी रैम के साथ आएगा और ओप्पो एफ9 प्रो 6 जीबी रैम से लैस है। Oppo F9 में डुअल कैमरा सेटअप होने की जानकारी दी गई है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जिसका अर्पचर एफ/1.8 है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है जिसका अर्पचर एफ/2.4 है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसका अर्पचर एफ/2.0 है।
Oppo F9 व Oppo F9 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। दोनों ही फोन 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.7x74x7.99 मिलीमीटर है और वज़न 169 ग्राम। दोनों ही फोन 3,500 एमएएच की बैटरी से लैस हैं और कंपनी की वूक फास्ट चार्जिंग टेक को सपोर्ट करते हैं।