चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो का नया लेटेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन ओप्पो एफ5 आज भारत में लॉन्च होगा। कंपनी गुरुवार को मुंबई में एक इवेंट आयोजित कर रही है। लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी और कंपनी की भारतीय वेबसाइट, सोशल मीडिया चैनल और यूट्यूब पेज के अलावा इवेंट को नीचे दिए गए लिंक पर भी देखा जा सकता है। स्मार्टफोन के बारे में पहले ही हमें सब पता है क्योंकि पिछले महीने ही स्मार्टफोन को
फिलीपींस में लॉन्च किया जा चुका है। Oppo F5 की भारत में कीमत के बारे में जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। इसके अलावा स्पेसिफिकेशन में होने वाले किसी भी बदलाव की जानकारी भी हम आप तक पहुंचाएंगे।
ओप्पो एफ5 के एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहने की उम्मीद है, क्योंकि
ऑनलाइन मार्केटप्लेस फोन के बारे में खुलासा कर रही है। इस बारे में ज़्यादा जानकारी इवेंट में मिलेगी।
फिलीपींस में 15,990 फिलीपीन पेसो में लॉन्च हुआ ओप्पो एफ5 को भारत में भी करीब 20,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। यह कीमत फोन के 4 जीबी रैम और 32 जीबी वेरिएंट की है जबकि कंपनी ने 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत की जानकारी नहीं मिली है।
ओप्पो एफ5 स्पेसिफिकेशनओप्पो एफ5 में अपर्चर एफ/2.0 के साथ एक 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 और एलईडी फ्लैश के साथ एक 16 मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया गया है। ओप्पो एफ5 में 6 इंच फुलएचडी+ (1080 ×2160 पिक्सल्स) 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथा आता है। फोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6737टी प्रोसेसर दिया गया है। 4 जीबी/6 जीबी रैम वेरिएंट उपलब्ध होगा। स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव होगा।
ओप्पो का यह स्मार्टफोन एंड्ऱॉयड 7.1 नूगा आधारित कलर ओएस 3.2 पर चलता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। ओप्पो एफ5 में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन को अनलॉक करने के लिए फेस अनलॉक फ़ीचर भी दिया गया है। फोन का डाइमेंशन 156.5 x 76 x 7.5 मिलीमीटर और वज़न 152 ग्राम है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3200 एमएएच की बैटरी है।