ओपो (Oppo) के नए स्मार्टफोन्स ग्लोबल मार्केट में लॉन्चिंग के लिए तैयार हैं! रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने Oppo A3 Pro 5G, Reno 12 5G और Reno 12 Pro 5G को चीन में पेश किया था, जिन्हें अब बाकी जगहों पर भी लाने की तैयारी है। यूएई की TDRA अथॉरिटी ने Oppo Reno 12 Pro 5G और Enco Buds 2 Pro ईयरबड्स को इस महीने की शुरुआत में अप्रूव कर दिया था। अब Reno 12 5G और Oppo A3 Pro 5G के ग्लोबल वर्जनों को TDRA के डेटाबेस में देखा गया है।
Reno 12 5G का मॉडल नंबर CPH2625 बताया जाता है, जबकि Reno 12 5G का मॉडल नंबर CPH2639 है। रेनो 12 के ग्लोबल वर्जनों को अन्य प्लेटफार्म्स जैसे- गीकबेंच और टीयूवी रीनलैंड (TUV Rheinland) सर्टिफिकेशन पर भी देखा जा चुका है।
एक
रिपोर्ट के अनुसार, गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि Reno 12 के ग्लोबल वर्जन में 8GB RAM होगी और यह Android 14 ओएस पर चलेगा। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी प्रोसेसर दिया जा सकता है। टीयूवी रीनलैंड सर्टिफिकेशन से खुलासा हुआ था कि फोन में 5000 एमएएच की बैटरी होगी, जोकि 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Camera FV-5 डेटाबेस की लिस्टिंग बता चुकी है कि फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट और उतने ही एमपी का रियर कैमरा दिया जाएगा।
Oppo A3 Pro 5G के ग्लोबल वर्जन को इससे पहले इंडोनेशिया के SDPPI सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा चुका है। हालांकि यह मालूम नहीं है कि फोन में स्पेसिफिकेशंस चीनी मॉडल वाले ही होंगे या उससे अलग।
Oppo A3 Pro को चीन में तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट में लिया जा सकता है। 8GB+128GB जीबी मॉडल की कीमत 1,999 युआन (लगभग 23,034 रुपये है।) 12GB+256GB मॉडल की कीमत 2,199 युआन (लगभग 25,339 रुपये है।) 12GB+512GB वाला मॉडल 2,499 युआन (लगभग 29,346 रुपये का है।)