इस स्मार्टफोन सीरीज में Oppo F31, F31 Pro और Oppo F31 Pro+ शामिल हो सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स में 7,000mAh की बैटरी दी जा सकती है
इन स्मार्टफोन्स के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo की नई स्मार्टफोन सीरीज जल्द भारत में लॉन्च की जा सकती है। Oppo F31 सीरीज के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इसमें Oppo F31, F31 Pro और Oppo F31 Pro+ शामिल हो सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स में 7,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
टिप्सटर Yogesh Brar (@heyitsyogesh) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि इस स्मार्टफोन सीरीज के बेस वेरिएंट का प्राइस 20,000 रुपये से कम हो सकता है और Oppo F31 Pro और F31 Pro+ के प्राइसेज क्रमशः 30,000 रुपये से कम और 35,000 रुपये से कम हो सकते हैं। इस टिप्सटर ने Oppo F31 सीरीज की इमेजेज को भी लीक किया है। इन इमेजेज में Oppo F31 में स्क्विसर्कल शेप वाला रियर कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है। इस स्मार्टफोन को ग्रे और गोल्ड कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन सीरीज के Oppo F31 Pro+ में सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल हो सकता है। इस स्मार्टफोन को व्हाइट, ब्लू और पिंक कलर्स में लाया जा सकता है। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में 7,000 mAh की बैटरी हो सकती है। इन स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया जा सकता है। इस टिप्सटर ने कहा है कि इन स्मार्टफोन्स के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये फीचर्स इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स में समान होंगे या नहीं।
Oppo F31 Pro+ में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7 Gen 3 का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज के F31 Pro में MediaTek Dimensity 7300 दिया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स में 80 W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट हो सकता है। हाल ही में Oppo के K13 Turbo Pro की भारत में बिक्री शुरू की गई थी। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15.0.2 पर चलता है। इसे Oppo K13 Turbo के साथ लॉन्च किया गया था। इन स्मार्टफोन्स में बिल्ट-इन सेंट्रीफ्युगल कूलिंग फैन दिया गया है। यह फैन इन स्मार्टफोन्स में एक्टिव कूलिंग सिस्टम का हिस्सा है। इससे अधिक इस्तेमाल होने पर हीट को कम रखने में सहायता मिलती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।