Oppo F11 और Oppo F11 Pro स्मार्टफोन की कीमतों में 2,000 रुपये तक की कटौती की गई है। ओप्पो ब्रांड के दोनों ही हैंडसेट नई कीमतों में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध हैं। याद रहे कि चीनी कंपनी ओप्पो ने इस साल ही ओप्पो एफ11 और ओप्पो एफ11 प्रो को भारतीय मार्केट में उतारा था। ओप्पो एफ11 प्रो पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आता है, जबकि ओप्पो एफ11 में वाटरड्रॉप नॉच है। ओप्पो ने बीते हफ्ते ही अपने स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए ऑली एआई चैटबॉट को लॉन्च किया था। यह चैटबॉट ओप्पो स्मार्टफोन से जुड़े सवालों का जवाब देगा।
ओप्पो एफ11 और ओप्पो एफ11 प्रो की नई कीमतें
ओप्पो एफ11 की कीमत अब 16,990 रुपये से शुरू होगी। यह दाम 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। पहले यह हैंडसेट 17,990 रुपये में बिकता था। इस हैंडसेट के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के दाम में भी बदलाव किया गया है। 19,990 रुपये में बिकने वाला यह मॉडल 17,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ओप्पो एफ11 की कीमत में लॉन्च किए जाने के बाद से यह
दूसरी कटौती है। हैंडसेट नई कीमत में
फ्लिपकार्ट और
अमेज़न पर बिक रहा है।
दूसरी तरफ,
ओप्पो एफ11 प्रो की कीमत में भी बदलाव किया गया है। लेकिन इसका प्रीमियम 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ही सस्ता हुआ है। ग्राहक ओप्पो एफ11 प्रो के इस वेरिएंट को 23,990 रुपये के बजाय 21,990 रुपये में खरीद पाएंगे। ओप्पो एफ11 प्रो के शुरुआती वेरिएंट की कीमत में
हाल ही में बदलाव किया गया था। यह 20,990 रुपये में मिलता है।
Oppo F11 Pro Specifications
ओप्पो एफ11 प्रो में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। यह 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी/ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है जो VOOC Flash Charge 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओेएस 6.0 पर चलेगा।
पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर काम करेगा। फ्रंट पैनल पर एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ओप्पो एफ11 प्रो के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
Oppo F11 स्पेसिफिकेशन
ओप्पो एफ11 में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। यह 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है जो VOOC Flash Charge 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओेएस 6.0 पर चलेगा।
पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर काम करेगा। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo F11 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी (वाी-फाई 5), ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
फोन में जान फूंकने के लिए 4,020 एमएएच बैटरी दी गई है जो वूक फ्लैश चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर है।