Oppo A53 को अपग्रेड करने की तैयारी चल रही है। चीनी कंपनी Oppo का यह मिड-रेंज स्मार्टफोन इस बार स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और 5,000 एमएएच बैटरी के साथ आ सकता है। एक रिपोर्ट से इस फोन के कई और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में भी पता चला है। गौर करने वाली बात है कि Oppo ने ओप्पो ए53 स्मार्टफोन को 2015 में लॉन्च किया था। लेकिन इस बार जो ओप्पो ए53 का अवतार आने वाला है, उसे हाल ही में पेश किए गए Oppo A52 का अपग्रेड माना जा रहा है। फोन को भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Oppo A53 specifications (expected)
मायस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट में इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि ओप्पो ए53 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर हो सकता है। डिवाइस के रैम आधारित दो विकल्प होंगे- 4 जीबी और 6 जीबी। इनबिल्ट स्टोरेज के भी दो विकल्प होने की उम्मीद है- 64 जीबी और 128 जीबी।
ओप्पो ए53 में 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है, वो भी 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ। गौर करने वाली बात है कि हाल ही में लॉन्च हुआ
Oppo A52 फोन एंड्रॉयड 10 आधारित ColourOS 7.1 पर काम करता है। ऐसे में नए ओप्पो ए53 में भी यही ऑपरेटिंग सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है।
दावा है कि ओप्पो 53 तीन रियर कैमरों से लैस होगा। यहां 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। सेल्फी के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का होल-पंच फ्रंट कैमरा दिए जाने का दावा है।
यह भी दावा है कि ओप्पो ए53 की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिलेगी।
अब तक सामने आए सर्टिफिकेशन से यह इशारा ज़रूर मिला है कि ओप्पो ए53 का नया वर्ज़न भारत में भी लॉन्च होगा। हालांकि, ओप्पो ने अपनी ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।