Oppo A52 स्मार्टफोन को अपना नया 8 जीबी रैम वेरिएंट भारत में मिल चुका है। बता दें, ओप्पो ए52 स्मार्टफोन कुछ महीने पहले 6 जीबी रैम विकल्प के साथ भारत में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसमें 8 जीबी रैम विकल्प भी शामिल हो गया है। यह नया वेरिएंट Amazon Prime Day 2020 सेल के दौरान लॉन्च किया गया है। नए रैम क्षमता के अलावा, नया वेरिएंट पूरी तरह से ऑरिज़न मॉडल क तरह ही है। ओप्पो ए52 स्मार्टफोन होल-पंच डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें आपको 18 वाट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ Dirac 2.0 ऑडियो टेक्नोलॉजी मिलती है।
Oppo A52 price in India, availability details
ओप्पो ए52 के नए 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत भारत में 18,990 रुपये तय की गई है। यह नई कीमत 6 जीबी रैम विकल्प से केवल 2000 रुपये ज्यादा है, जो कि भारत में जून में
लॉन्च किया गया था। फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 16,990 रुपये है।
Oppo A52 स्मार्टफोन खरीद के लिए
Amazon पर उपलब्ध है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो इसमें आपको दो विकल्प मिलेंगे वो हैं- स्ट्रीम व्हाइट और ट्वाइलाइट ब्लैक।
Amazon स्मार्टफोन खरीद पर ग्राहकों को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। इसके अलावा, HDFC बैंक के ग्राहक अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से या ईएमआई खरीद के माध्यम से 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।
इसके अलावा,
Oppo का दावा है कि ओप्पो ए52 का 4 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी लाया जाएगा। 8 जीबी वेरिएंट तो लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन 4 जीबी वेरिेएंट लॉन्च के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा इस विकल्प की उपलब्धता के बारे में भी कंपनी ने कुछ नहीं बताया है।
Oppo A52 specifications
ओप्पो ए52 Android 10 पर आधारित ColourOS 7.1 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका 90.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर काम करता है। भारत में लॉन्च ओप्पो ए52 में वेरिएंट में 6 जीबी रैम मौज़ूद है।
Oppo A52 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर दिए गए हैं। ओप्पो ए52 में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Oppo A52 में 128 जीबी यूएफएस 2.1 स्टोरेज शामिल है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, एलटीई, ब्लूटूथ, एक 3.5 मिलिमीटर हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। Oppo A52 की सबसे अहम खासियत इसकी बैटरी है। फोन में 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।