Oppo भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने क योजना बना रही है। हम Oppo A11k, Oppo A12, और Oppo A52 की बात कर रहे हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी इन तीनों ही स्मार्टफोन को अगले हफ्ते लॉन्च कर सकती है। ओप्पो ए12 और ओप्पो ए52 स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में अप्रैल 2020 लॉन्च हो चुके हैं, वहीं ओप्पो ए11के बिल्कुल ही नया स्मार्टफोन है। बताया जा रहा है कि इन तीनों ही Oppo स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी। हालांकि, ओप्पो द्वारा इन तीनों ही स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
Oppo के इन तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने जानकारी टिप्सटर इशान अग्रवाल के साथ साझेदारी में
91Mobiles द्वारा ज़ारी किए गए रिपोर्ट से सामने आई है। रिपोर्ट में
Oppo A12 का कथित पोस्टर भी साझा किया गया है।
Oppo A11K, Oppo A12, and Oppo A52: Price in India (expected)
Oppo A11k की
कीमत 8,999 रुपये हो सकती है, जो ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वहीं, Oppo A12 स्मार्टफोन पहले इंडोनेशिया में
लॉन्च हो चुका है, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 2,499,000 (लगभग 12,300 रुपये) है। इस फोन का एक 3 जीबी + 32 जीबी वेरिएंट भी मौजूद है, लेकिन इस वेरिएंट की कीमत की जानकारी नहीं है।
Oppo A52 स्मार्टफोन अप्रैल में चीन में
लॉन्च किया गया था, जिसके 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 17,300 रुपये थी।
रिपोर्ट में ओप्पो ए12 का एक इंडियन
पोस्टर भी सामने आया है, जो फोन लॉन्च के बाद के बैंक ऑफर की ओर संकेत दे रहा है। इस पोस्टर में नो-कॉस्ट ईएमआई और 5 प्रतिशत कैशबैक जैसे ऑफर दिए गए हैं।
Oppo A12 specifications
ओप्पो ए12 स्मार्टफोन इंडोनेशिया में लॉन्च हो चुका है, जो डुलअ सिम (नैनो) Oppo A12 फोन एंड्रॉयड पाई आधारित कलरओएस 6.1.2 पर काम करता है। यह थोड़ा निराश करने वाला है, क्योंकि इस वक्त मार्केट में एंड्रॉयड 10 हैंडसेट की भरमार है और एंड्रॉयड 11 कुछ ही दिनों में दस्तक देने वाला है। इस फोन में 6.22 इंच एचडी+ (720x1,520 पिक्सल) डिस्प्ले, 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 1500: 1 कॉनट्रास्ट रेशियो, 450 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
ओप्पो ए12 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/2.2 है। इसका साथ 2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। यह डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए आपको इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। यह कैमरा वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच में स्थित है। इस फोन का कैमरा ऐप डेज़ल कलर मोड के साथ आता है, जिसमें Oppo का दावा है कि यह नेचुरल कलर के साथ तस्वीर को और बेहतर बनाने का काम करता है।
64 जीबी स्टोरेज के अलावा 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मिलता है। फोन की बैटरी क्षमता 4,320 एमएएच की है, हालांकि फास्ट चार्जिंग को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो ए12 में 4जी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस मौज़ूद हैं।
Oppo A52 specifications
ओप्पो ए52 Android 10 पर आधारित ColourOS 7.1 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका 90.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। जैसा कि एक चीनी ऑपरेटर चाइना टेलीकॉम की लिस्टिंग पर देखा गया है, फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर काम करता है। ओप्पो ए52 में 8 जीबी का LPDDR4x रैम दिया गया है।
Oppo A52 में पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग के अनुसार, प्राइमरी कैमरा में 12-मेगापिक्सल सेंसर और सेकेंडरी में 8-मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। फ्लैश के साथ ये चारों कैमरे आयताकार कैमरा मॉड्यूल में सेट किए गए हैं। अन्य दो कैमरा 2-मेगापिक्सल के सेंसर हैं। ओप्पो ए52 के फ्रंट में एक 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Oppo A52 में 128 जीबी यूएफएस 2.1 स्टोरेज शामिल है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, एलटीई, ब्लूटूथ, एक 3.5 मिलिमीटर हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। ओप्पो ए52 की सबसे अहम खासियत इसकी बैटरी है। फोन में 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है, जिसका मतलब है कि इसका सेंसर पावर बटन में फिट किया गया है।
ऑपरेटर लिस्टिंग के अनुसार, ओप्पो ए52 का डाइमेंशन 162.0x75.5x8.9 मिलिमीटर है और इसका वज़न 192 ग्राम है।
Oppo A11k specifications (expected)
91Mobiles के मुताबिक, ओप्पो ए11के के स्पेसिफिकेशन बिल्कुल ओप्पो ए12 की तरह ही हैं, दोनों फोन में अंतर केवल रैम का होगा। ओप्पो ए11के में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल है।
अन्य स्पेसिफिकेशन, जैसे स्क्रीन साइज़, कैमरा सेटअप और बैटरी लाइफ आदि ओप्पो ए12 की तरह ही होंगे। हालांकि, इस फोन का बैक पैनल डिज़ाइन भी अलग हो सकता है।