Oppo A33 (2020) स्मार्टफोन का एक पोस्टर ऑनलाइन लीक हुआ है, जिसके जरिए इसकी भारतीय कीमत व लॉन्च ऑफर की जानकारी सामने आई है। इस पोस्टर से यह भी संकेत मिलते हैं कि यह स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय मार्केट में उतारा जा सकता है। ओप्पो ए33 (2020) स्मार्टफोन पिछले महीने इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था, जो कि 5,000 एमएएच बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इस फोन में होल-पंच डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है। ओप्पो ए33 (2020) स्मार्टफोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर और ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है।
Oppo A33 (2020) price in India, launch offers (expected)
इस पोस्टर को ब्लॉग द्वारा
ट्विटर पर साझा किया गया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि
Oppo A33 (2020) स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। पोस्टर से जानकारी मिली है कि ओप्पो ए33 (2020) स्मार्टफोन की कीमत भारत में 11,990 रुपये होगी, यह दाम फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का होगा। कीमत के साथ-साथ फोन के ऑफर्स की भी जानकारी मिलती है, जैसे कि Kotak Bank, RBL Bank, Bank of Baroda, और Federal Bank कार्डधारकों को 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा Bajaj Finserv, Home Credit, HDB Financial Services, IDFC First Bank, HDFC Bank और ICICI Bank पर नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे विकल्प भी प्राप्त होंगे।
Oppo A33 (2020) specifications
ओप्पो ए33 (2020) फोन पिछले महीने इंडोनेशिया में
लॉन्च हो चुके है, जिसकी वजह से इस फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी पहले से ही साफ है। यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित कलरओएस 7.2 पर चलता है। इसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। प्रोसेसर के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। मायस्मार्टप्राइस का दावा है कि फोन 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस है।
Oppo A33 (2020) की बैटरी 5,000 एमएएच की है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है।