Oppo A16 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट-स्मार्टफोन है, जिसकी सेल आज से ही शुरू कर दी गई है। यह फोन Oppo A15 स्मार्टफोन का सक्सेसर है, जिसे पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन को सिंगल कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है, लेकिन कलर में आपको दो विकल्प खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
Oppo A16 price in India
Oppo A16 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 13,990 रुपये है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। जैसे कि हमने बताया फोन में दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हैं, वो हैं क्रिस्टल ब्लैक और पर्ल ब्लू। ओप्पो ए16 फोन को Amazon वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।
Oppo A16 specifications
ओप्पो ए16 फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 पर चलता है और इसमें 6.52 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले मौजूद है, जिसके साथ 60Hz का रिफ्रेश रेट, 60Hz टच सैम्पलिंग रेट, 269ppi पिक्सल डेंसिटी और 480 निट्स ब्राइटनेस मौजूद है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है और इसका कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1,500:1 है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ IMG GE8320 GPU, 3 जीबी LPDDR4x रैम और 32 जीबी eMMC 5.1 स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए ओप्पो ए16 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का मोनो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी है।
कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में जियोमैग्नेटिक सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और ग्रेविटी सेंसर शामिल हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ-साथ फेस अनलॉक सपोर्ट भी मौजूद है।। फोन की बैटरी 5,000mAh की है। फोन का डायमेंशन 163.8x75.6x8.4mm और वज़न 190 ग्राम है।