चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने 29 अक्टूबर को एक लॉन्च इवेंट आयोजित करने की जानकारी दी है। उम्मीद है कि इस इवेंट में कंपनी कई दिनों से सुर्खियों में रहे अपने वनप्लस मिनी या वनप्लस एक्स स्मार्टफोन को पेश करेगी।
कंपनी इस दिन लंदन, भारत, बीजिंग और जर्काता में इवेंट का आयोजन करने वाली है। इन सारे इवेंट की जानकारी कंपनी के स्थानीय ट्विटर हैंडल के जरिए दी गई।
वनप्लस ने अपनी
आधिकारिक चीनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि 29 अक्टूबर के इवेंट में हिस्सा लेने के लिए रिज़र्वेशन की प्रक्रिया रहेगी।
आधिकारिक टीज़र इमेज में लेटर 'X' डार्क बैकग्राउंड में चमकता नज़र आ रहा है। ऐसे में वनप्लस एक्स लॉन्च किए जाने की संभावना प्रबल नज़र आ रही है।
वनप्लस एक्स को हाल में टीना पर लिस्ट किया गया था। इसका डिजाइन कंपनी के फ्लैगशिप डिवाइस वनप्लस वन और वनप्लस 2 से थोड़ा अलग है। इसमें तीन कैपिसिटिव बटन डिस्प्ले के नीचे नज़र आ रहे हैं। दावा किया गया है कि वनप्लस एक्स की कीमत 250 डॉलर (करीब 16,500 रुपये) होगी और यह नवंबर या दिसंबर महीने में उपलब्ध होगा।
वनप्लस के लॉन्च इवेंट की पुष्टि से पहले थोड़ी देर के लिए
वनप्लस एक्स को स्पेसिफिकेशन के साथ अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था।
लिस्टिंग के मुताबिक, अभी तक लॉन्च नहीं किए गए वनप्लस एक्स (32 जीबी वेरिएंट) में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले होगा जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 401 पीपीआई। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है और यह सिनेप्टिक्स के क्लियरफोर्स टेक्नोलॉजी से लैस होगा जो आईफोन 6एस के फोर्स टच डिस्प्ले की तरह काम करता है।
लिस्टिंग से पता चला है कि स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6795 चिपसेट और 2 जीबी रैम से लैस होगा। वनप्लस एक्स को पावर देने के लिए मौजूद होगी 2450 एमएएच की बैटरी। वनप्लस एक्स या वनप्लस मिनी ऑक्सीजन ओएस 3.0 पर चलेगा जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर बेस्ड है।
यह भी पता चला है कि डिवाइस में सोनी आईएमएक्स258 सेंसर से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।