OnePlus अक्टूबर में चीनी बाजार में OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 लॉन्च कर सकता है।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus Nord CE 5 में AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
OnePlus अक्टूबर में चीनी बाजार में OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 लॉन्च कर सकता है। इन फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेनरेशन 5 और स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होने की बात कही जा रही है। हाल ही में पता चला है कि कंपनी एक टर्बो-ब्रांडेड सीरीज पर भी काम कर रही है जो कि इस साल के आखिर से पहले चीन में लॉन्च होने की संभावना है। यहां हम आपको वनप्लस के आगामी स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
टिप्स्टर स्मार्ट पिकाचु के अनुसार, OnePlus एक नई OnePlus टर्बो सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसे एक ज्यादा किफायती लाइनअप के तौर पर पेश किया जाएगा। कम कीमत के साथ यह फोन ज्यादा मार्केट में टारगेट करेगा। कम कीमत होने के बावजूद यह फोन बजट सेगमेंट में दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए परफॉर्मेंस ट्यूनिंग पर फोकस करेगा। जून में टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया था कि OnePlus इस साल के आखिर तक एक बिल्कुल नई मिड-रेंज सीरीज लॉन्च करने का प्लान बना रहा है। नई लाइनअप चीन में Redmi सीरीज को सीधे टक्कर देगी। इसमें फोन में फ्लैगशिप-ग्रेड चिपसेट होगा। इस फोन की कीमत 2,000 युआन (लगभग 24,714 रुपये) से कम होगी।
OnePlus के आगामी फ्लैगशिप फोन OnePlus 15 को हाल ही में गीकबेंच पर देखा गया था। PGL110 मॉडल नंबर वाले इस चीनी वेरिएंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेनरेशन 5 प्रोसेसर होगा। इस फोन में 16GB रैम दी जाएगी। आगामी फोन एंड्रॉइड 15 से लैस होगा। अन्य रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus 15 कई कॉन्फिगरेशन जैसे कि 12GB+256GB, 16GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB में आएगा। आगामी वनप्लस फोन ब्लैक एक्लिप्स, आर्कटिक डॉन और मिडनाइट ओशन जैसे कलर्स में उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन