OnePlus Nord जैसे दो स्मार्टफोन का एक काल्पनिक वीडियो रेंडर सामने आया है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि OnePlus आगामी बजट स्मार्टफोन देखने में कुछ इन्हीं की तरह होंगे। इन दो फोन को ‘Billie 1' और ‘Billie 2' कोडनेम दिया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि फोन का डिज़ाइन काफी हद तक हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus Nord जैसा लगता है, लेकिन इन फोन में सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा एक फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है और दूसरे फोन में डुअल रियर कैमरा। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि यह फोन ग्लोबली लॉन्च किए जाएंगे या फिर इन्हें केवल अमेरिका के लिए ही खासतौर पर पेश किया जाएगा।
Max J (
@MaxJmb) ने Concept Creator के साथ कॉलेब्रेशन में OnePlus के दो आगामी बजट स्मार्टफोन की कल्पना की है। मैक्स जे ने
ट्वीट करते हुए बताया है कि साझा की गई
वीडियो पूरी तरह से उनकी कल्पना पर आधारित है, उनको लगता है कि वीडियो में जिस तरह के फोन की झलक दिखाई गई है कंपनी के फाइनल प्रोडक्ट्स भी कुछ इसी प्रकार के होंगे। रेंडर्स में दो स्मार्टफोन को दिखाया गया है, जो देखने में काफी हद तक हाल ही में लॉन्च हुए
OnePlus Nord जैसे लगते हैं। हालांकि सबसे बड़ा अंतर कैमरा में देखा जा सकता है। वीडियो दिखाए गए फोन में केवल एक सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो कि डिस्प्ले पर होल-पंच कटआउट के साथ स्थित है। इसके अलावा दोनों में से एक फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ दिखा है, जबकि दूसरा फोन डुअल रियर कैमरे के साथ दिखाया गया है।
संभावना है कि दोनों ही फोन को अमेरिका में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें, OnePlus ने नॉर्ड को केवल भारत और यूरोप में ही लॉन्च किया था न कि अमेरिकी मार्केट में। हालांकि, वनप्लस के को-फाउंडर Carl Pie ने हाल ही में
जानकारी देते हुए बताया कि नॉर्ड ब्रांडेड फोन इस साल के अंत तक अमेरिका में
लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके अलावा, ‘Billie' कोडनेम पहली बार सुर्खियों में नहीं आया है, इससे पहले भी यह कोडनेम गीकबेंच की
लिस्टिंग में सामने आ चुका है। जिसमें सामने आया था कि यह अज्ञात वनप्लस फोन स्नैपड्रैगन 690 5जी प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि मॉडल नंबर BE2028 के साथ लिस्ट था।
गौरतलब है कि वनप्लस ने इस साल की शुरुआत में अपने 5जी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का ऐलान कर दिया था, और साल 2020 में लॉन्च हुए अब-तक इसके सभी फोन 5जी सपोर्ट के साथ पेश किए गए हैं। अगर वनप्लस अपने आगामी स्मार्टफोन कम कीमत को ज़ारी रखती है, तो वह अपने फोन में हाल ही में लॉन्च हुए स्नैपड्रैगन 690 5जी प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है, जो कि इस सीरीज़ के लिए तैयार की पहली 5जी चिप है।