OnePlus के इस स्मार्टफोन के साथ फ्री मिल रही है 24,999 रुपये वाली स्मार्टवॉच!

OnePlus Open फोल्डेबल खरीदने वालों को फ्री में 24,999 रुपये कीमत की OnePlus Watch 2 दी जा रही है।

OnePlus के इस स्मार्टफोन के साथ फ्री मिल रही है 24,999 रुपये वाली स्मार्टवॉच!

Photo Credit: OnePlus

OnePlus Open को भारत में 1,39,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था

ख़ास बातें
  • OnePlus Open फोल्डेबल स्मार्टफोन को 1,39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था
  • फोन को चुनिंदा बैंक के कार्ड के जरिए खरीदने पर 5,000 रुपये की छूट मिलेगी
  • 30 जून तक फोल्डेबल खरीदने वालों को OnePlus Watch 2 फ्री दी जा रही है
विज्ञापन
OnePlus Open को वनप्लस ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया था। फोल्डेबल में 7.82-इंच AMOLED इनर डिस्प्ले है, जिसे 6.31-इंच आउटर स्क्रीन के साथ जोड़ा गया है। तीन हैसलब्लैड-ब्रांडेड रियर कैमरों में से एक में सोनी LYTIA-T808 "पिक्सल स्टैक्ड" CMOS सेंसर शामिल है। फोल्डेबल स्मार्टफोन Qualcomm के ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर काम करता है। अब, यदि आप OnePlus Open को खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो बता दें कि जून का महीना ऐसा करने के लिए एक अच्छा महीना है, क्योंकि OnePlus अपने फोल्डेबल डिवाइस पर कुछ बेहतरीन डील्स और ऑफर्स की पेशकश कर रहा है।
 

OnePlus Open offers, deals

OnePlus के अनुसार, OnePlus Open फोल्डेबल खरीदने वालों को फ्री में 24,999 रुपये कीमत की OnePlus Watch 2 दी जा रही है। इतना ही नहीं, स्मार्टफोन को चुनिंदा बैंक के कार्ड के जरिए खरीदने पर 5,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। ऑफर्स केवल यहीं तक सीमित नहीं है। ग्राहकों के पास OnePlus स्मार्टफोन को 12 महीने तक की No Cost EMI में खरीदने का फायदा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा, JioPlus 699 रुपये पोस्टपेड प्लान के साथ 15,000 रुपये कीमत के बेनिफिट्स भी मिलेंगे।

वनप्लस के अनुसार, सभी ऑफर्स 30 जून तक वैध हैं। बैंक डिस्काउंट फाइनल कार्ट पर कम कर दिया जाएगा, लेकिन OnePlus Watch 2 को फ्री में हासिल करने का तरीका थोड़ा अलग है। कंपनी का कहना है कि OnePlus Open की डिलीवरी के बाद यूजर के लिए एक स्पेशल फ्री गिफ्ट कूपन जारी किया जाएगा। ग्राहक Watch 2 को इस कूपन के जरिए बिना किसी एक्स्ट्रा शुल्क के खरीद सकते हैं।

OnePlus Open को कंपनी की वेबसाइट पर इसके लॉन्च प्राइस - 1,39,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जिसमें एकमात्र 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। स्मार्टफोन को एमेराल्ड डस्क और वोयेजर ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
 

OnePlus Watch 2 के स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Watch 2 को भारत में 24,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। स्मार्टवॉच में 466 x 466 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 600 nits पीक ब्राइटनेस और 2.5D सैफायर क्रिस्टल स्क्रीन के साथ गोल 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है। यह Snapdragon W5 SoC और BES2700 चिपसेट पर काम करती है। स्मार्टवॉच 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ-साथ RTOS के लिए 4GB EMMC स्टोरेज से लैस है। इसमें एक स्टेनलेस स्टील चेसिस है और यह 5ATM वाटर, डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग और मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H बिल्ड के साथ आती है। 

स्मार्टवॉच 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड के साथ प्री-इंस्टॉल्ड आती है और स्लीप, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट और स्ट्रेस सहित कई अन्य चीजों को ट्रैक करती है। 500mAh बैटरी के साथ, OnePlus Watch 2 में भारी यूसेज के साथ 48 घंटे तक की बैटरी लाइफ, स्मार्ट मोड में 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ और पावर सेवर मोड में 12 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है। इसका माप 47 x 46.6 x 12.1 mm है और वजन 49 ग्राम है।
 

OnePlus Open के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) वनप्लस ओपन में 7.82-इंच (2,268x2,440 पिक्सल) 2K फ्लेक्सी-फ्लुइड LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 1-120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच रिस्पॉन्स रेट और 2,800 nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट शामिल है। डिस्प्ले में अल्ट्रा थिन ग्लास प्रोटेक्टिव मटेरियल है और यह 1,440Hz पल्स-वाइड मॉड्यूलेशन (PWM) डिमिंग को सपोर्ट करता है। इसकी बाहरी स्क्रीन 6.31-इंच (1,116x2,484 पिक्सल) 2K LTPO 3.0 सुपर फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 10-120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच रिस्पॉन्स रेट और 2,800 nits तक की पीक ब्राइटनेस है। कंपनी के मुताबिक, इसमें सिरेमिक गार्ड प्रोटेक्टिव मटेरियल है। दोनों डिस्प्ले टीयूवी रीनलैंड इंटेलिजेंट आई केयर सर्टिफाइड हैं।

OnePlus ने फोल्डेबल हैंडसेट को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिप के साथ लॉन्च किया है, जिसे 16GB LPDDR5x रैम के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का कहना है कि हैंडसेट पर स्टोरेज का उपयोग करके स्मार्टफोन पर उपलब्ध मेमोरी को 4GB, 8GB और 12GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। फोटो और वीडियो के लिए, OnePlus में हैसलब्लैड-ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS), 85-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और 1/1.43-इंच Sony LYT-T808 "पिक्सेल स्टैक्ड" CMOS सेंसर के साथ f/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है।

OnePlus Open 64-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा से लैस है जिसमें OIS, EIS, 33.4-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और f/2.6 अपर्चर के साथ ओमनीविजन OV64B सेंसर है। यह 3x ऑप्टिकल जूम, 6x इन-सेंसर जूम और 120x डिजिटल जूम तक सपोर्ट करता है। इसमें EIS, 114-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और f/2.2 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का Sony IMX581 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस (जो मैक्रो कैमरा के रूप में भी काम करता है) दिया गया है। वनप्लस ओपन के फ्रंट में आपको EIS और 91-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और f/2.2 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोल्डेबल फोन EIS और 88.5-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 32-मेगापिक्सल कैमरे से भी लैस है।

फोल्डेबल फोन डुअल-सेल 4,800mAh बैटरी (3,295+1,510mAh) से लैस है, जो 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट बॉक्स में 80W चार्जर भी मिलता है। हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और यह फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है। खुलने पर हैंडसेट का माप 153.4x143.15.9 mm और फोल्ड करने पर 153.4x73.3x11.7 mm है और इसका वजन 245 ग्राम है।

  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Slim and light foldable design
  • Excellent displays
  • Plenty of raw performance
  • Good for gaming
  • Speedy wired charging
  • Well-rounded cameras
  • Excellent battery life
  • कमियां
  • No wireless charging
  • Basic IP rating
डिस्प्ले7.82 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 जेन 2
फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल + 32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 64-मेगापिक्सल + 48-मेगापिक्सल
रैम16 जीबी
स्टोरेज512 जीबी
बैटरी क्षमता4800 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 13
रिज़ॉल्यूशन2,440x2,268 पिक्सल
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple को इस देश में 1 अरब डॉलर का निवेश करने पर मिलेगी iPhone 16 की बिक्री की मंजूरी....
  2. Apple पर लगा वर्कर्स की गैर कानूनी तरीके से निगरानी करने का आरोप
  3. बिटकॉइन में बढ़ी कंपनियों की दिलचस्पी, MicroStrategy ने की 1.5 अरब डॉलर की खरीदारी
  4. EV के लिए सब्सिडी में फ्रॉड को लेकर Hero Electric सहित 3 कंपनियों पर कसा शिकंजा 
  5. Xiaomi Sound Outdoor स्‍पीकर 9 दिसंबर को होंगे लॉन्च, जानें प्रमुख खूबियां
  6. iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: जानें कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट
  7. 40 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्‍च हुए HONOR EarBuds X8, जानें प्राइस
  8. Lenovo Yoga Pad Pro AI 2024 टैबलेट 10200mAh बैटरी, Snapdragon 8 Gen 3 के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स
  9. 7000mAh बैटरी वाला Realme Neo7 दिखा गीकबेंच पर, और एक फीचर का खुलासा
  10. Blinkit से Sony PS5 कर डाला ऑर्डर, फ्री मिली हींग गोली, पोस्ट हुई वायरल
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »