बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल OnePlus के फोल्डेबल स्मार्टफोन के जल्द लॉन्च होने की संभावना है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को फरवरी में क्लाउड 11 लॉन्च इवेंट में टीज किया था। इसे OnePlus Open कहा जा सकता है। इसके स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हुए हैं।
कंपनी इस
स्मार्टफोन को गोल्ड, ब्लैक और ग्रीन कलर्स में उपलब्ध करा सकती है। SmartPrix की रिपोर्ट में बताया गया है कि OnePlus V Fold या OnePlus Open को 29 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। इसके पहले चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके बाद इसे भारत और अमेरिका सहित अन्य देशों में लॉन्च किया जा सकता है। टिप्सटर Ice Universe (@UniverseIce) ने एक ट्वीट कर बताया है कि इस स्मार्टफोन में उत्कृष्ट डिस्प्ले, कैमरा और स्पीकर्स के साथ आकर्षक डिजाइन हो सकता है।
OnePlus Open में 7.8 इंच 2K AMOLED इनर स्क्रीन और 6.3 इंच AMOLED का बाहरी डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इसमें ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Gen 2 SoC 16 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज के साथ दिया जा सकता है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा, अल्ट्रा-वाइड लेंस के सा 48 मेगापिक्सल का सेंसर और पेरिस्कोप लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है। इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिल सकते हैं।
इस महीने की शुरुआत में
कंपनी ने OnePlus Nord 3 को लॉन्च किया था। इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर के साथ 16 GB तक RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वनप्लस नॉर्ड 3 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस फोन को IP54 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि धूल और पानी से होने वाले नुकसान से यह डिवाइस काफी सुरक्षित रहेगी। OnePlus Nord 3 के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। इनमें से 8 GB+128 GB वेरिएंट को 33,999 रुपये और 16 GB+256 GB वेरिएंट को 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे मिस्टी ग्रीन और टेम्पेस्ट ग्रे कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री कंपनी की वेबसाइट और एमेजॉन पर 15 जुलाई से शुरू होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Design,
Foldable,
Colors,
Market,
Sensor,
Performance,
Launch,
specifications,
OnePlus,
Demand