OnePlus ने OnePlus Nord प्रोडक्ट्स पर सेल की घोषणा की है, जिसमें
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G और
OnePlus Nord Buds 2 शामिल हैं। यह सेल 12 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। लॉन्च के वक्त पेश किए गए ऑफर्स के अलावा OnePlus ने OnePlus Nord CE 3 Lite 5G खरीदने वाले ग्राहकों को 2,299 रुपये वाले
OnePlus Nord Buds CE फ्री मिलेंगे। OnePlus और Amazon की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहकों को OnePlus Nord Buds CE फ्री मिल सकते हैं। यह ऑफर OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स, ऑफिशियल स्टोर्स और चुनिंदा पार्टनर स्टोर्स पर ऑफलाइन भी उपलब्ध है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की कीमत और ऑफर्स
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरोज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इसके अलावा OnePlus Nord CE 3 Lite खरीदने वाले ग्राहक वनप्लस की ऑफिशियल साइट और वनप्लस स्टोर ऐप पर 12-15 अप्रैल के बीच OnePlus Nord Watch पर 1 हजार रुपये की छूट पा सकते हैं। वहीं OnePlus Nord Buds 2 की कीमत 2,999 रुपये है।
OnePlus Nord Buds CE के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Nord Buds CE में 13.4mm टाइटेनियम डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। स्पेशल गेम मोड के साथ आने वाले ये बड्स ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट करते हैं। इन बड्स में 4 इक्वालाइज मोड बास, सेरेनेड, बैलेंस्ड और जेंटल शामिल हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो वनप्लस बड्स एक बार चार्ज होकर 4.5 घंटे और चार्जिंग केस के साथ 20 घंटे तक चल सकते हैं। भारत में OnePlus Nord Buds CE अगस्त 2022 में लॉन्च किए गए थे।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 6.72 इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और 120Hz रिफ्रेश रेट है। वनप्लस का नया स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करता है। वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी Android 13 पर बेस्ड OxygenOS 13.1 पर चलता है। वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी में एफ/1.75 अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
OnePlus Nord Buds 2 के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus ने OnePlus Nord Buds 2 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। OnePlus Nord Buds 2 में 12.4 मिमी ड्राइवर यूनिट दी गई है। यह बड्स एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (एएनसी) के साथ आते हैं।