OnePlus Nord की बैटरी संबंधी जानकारी आधिकारिक रूप से सार्वजनिक कर दी गई है। OnePlus ने यूट्यूबर Zack Nelson के साथ साझेदारी की है, ताकि वनप्लस नॉर्ड का स्पेशल-एडिशन टियरडाउन केस लॉन्च किया जा सके। हालांकि, फोन का यह स्पेशल कवर 21 जुलाई को लॉन्चिंग के दौरान ही पेश किया जाएगा, लेकिन इससे पहले इसकी तस्वीर ऑनलाइन सामने आ चुकी है। जिसे खुस नेल्सन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि वनप्लस नॉर्ड की बैटरी क्षमता 4,115 एमएएच की होगी। माना जा रहा है कि वनप्लस नॉर्ड के साथ 30 वॉट वार्प चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी पेश की जाएगी।
HTC U11+ जैसे ट्रांसलूसेंट बैक की जगह, OnePlus ने टियरडाउन केस को
चुना है। जिसकी Dbrand स्कीन में
वनप्लस नॉर्ड का बैक पैनल बिल्कुल वैसा दिखेगा जैसा कि वह अंदर से है। हालांकि, यह नया केस सीमित संख्या में अगले हफ्ते से खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
इस ऐलान के साथ वनप्लस और यूट्यूबर जैक नेल्सन दोनों ने ही इसकी तस्वीर अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। वनप्लस द्वारा किए गए पोस्ट में Nelson के JerryRigEverything की ब्रांडिंग सबसे ऊपर नज़र आ रही है। हालांकि, नेल्सन द्वारा
पोस्ट की गई तस्वीर में स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता वर्चुअल इंटरनल कॉम्पोनेंट्स के साथ नज़र आ रही है।
पहले भी कई लीक्स व पुरानी
रिपोर्ट में सामने आ चुका है कि वनप्लस नॉर्ड 4,115 एमएएच बैटरी क्षमता के साथ आएगा। हालांकि, यह
OnePlus 8 में उपलब्ध बैटरी क्षमता से थोड़ा-सा ही कम है, जिसकी बैटरी 4,300 एमएएच की है। स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर की तुलना में स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर ज्यादा पावर इफिशियन्ट होने की संभावना है।
हाल के टीज़र्स को देखें, तो वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन डुअल सेल्फी
कैमरा के साथ आएगा, जिसमें वाइ-एंगल शूटर शामिल होगा। इसके अलावा फोन एमोलेड डिस्प्ले से लैस होगा और फोन में OIS सपोर्ट के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। साथ ही आप उम्मीद कर सकते हैं कि यह फोन आपको कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
OnePlus Nord स्मार्टफोन 21 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और भारत में इसकी प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी।