OnePlus Nord के स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं। वनप्लस द्वारा हाल ही में साझा किए गए वनप्लस नॉर्ड के प्रोमो वीडियो में डुअल-सेल्फी कैमरा और क्वाड रियर कैमरा सेटअप की एक झलक दिखाई गई थी, लेकिन इस नए लीक में कैमरों की जानकारी और साथ ही फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी मिली है। कहा जा रहा है कि इसमें 6.44-इंच का डिस्प्ले होगा और यह तीन रंग विकल्पों में आएगा। OnePlus Nord को 21 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
OnePlus Nord leaked specifications
जाने-माने टिपस्टर इवान ब्लास के एक
ट्वीट के अनुसार,
वनप्लस नॉर्ड के स्पेसिफिकेशन को दिखाने वाली तस्वीर वर्चुअल नॉर्ड ट्रेनिंग प्रज़ेंटेशन की है। यह ब्लू मार्बल, ग्रे ऐश और ग्रे ऑनिक्स रंग विकल्पों को दिखाता है।
फोन में OxygenOS 10 शामिल होने के लिए कहा गया है और यह जानकारी भी मिली है कि फोन में 6.44 इंच का फुल-एचडी + (1,080x2,400 पिक्सल) फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले होगा। यह डिस्प्ले 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 408 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। कहा जा रहा है कि इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन होगी। इस बात की
पुष्टि पहले ही हो चुकी है कि इसमें स्नैपड्रैगन 765जी 5जी प्रोसेसर होगा और लेटेस्ट लीक में भी इसी प्रोसेसर की जानकारी मिली है। OnePlus Nord को 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज लॉन्च किया जा सकता है और तस्वीर बताती है कि यह LPDDR4X रैम का उपयोग करेगा।
कैमरा की बात करें तो इसके पीछे की तरफ चार कैमरे होंगे। रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.75 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) + इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) सपोर्ट के साथ 48-मेगापिक्सल Sony IMX 586 सेंसर को शामिल करने की बात कही गई है। इसमें 8-मेगापिक्सल सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस हो सकता है जिसमें 119 फील्ड-ऑफ-व्यू (FOV) हो। इसके अलावा अन्य दो सेंसर एफ/2.4 अपर्चर से लैस 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर से लैस 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस होंगे। OnePlus Nord में फ्रंट में 32-मेगापिक्सल सेंसर होगा, जिसका अपर्चर एफ/2.45 होगा। इसके साथ एक 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस होगा, जिसका अपर्चर एफ/2.45 होगा।
इस फोन में वार्प चार्ज 30टी सपोर्ट के साथ 4,115 एमएएच बैटरी हो सकती है और कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 2X2 एमआईएमओ, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी और साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल होंगे। फोन का वज़न 185 ग्राम बताया गया है।
OnePlus ने हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एमोलेड डिस्प्ले और ओआईएस सपोर्ट की उपस्थिति की पुष्टि की थी। इसके अलावा एक टीज़र वीडियो के जरिए फोन में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप की जानकारी दी थी। OnePlus Nord को 21 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और भापत में इसके प्री-ऑर्डर 15 जुलाई से शुरू होने वाले हैं।