OnePlus Nord साल 2020 का बहु-प्रतीक्षित स्मार्टफोन में से एक है, जिसका इंतज़ार लंबे समय से किया जा रहा है। पहले माना जा रहा था कि यह स्मार्टफोन OnePlus 8 Lite या फिर OnePlus Z के नाम से लॉन्च किया जाएगा, लेकिन बाद में कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड नाम का ऐलान कर दिया। यूरोपीय मार्केट में स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गई है, वहीं भारत में यह प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो जाएगी। हालांकि, लॉन्च से पहले कंपनी ने इस आगामी स्मार्टफोन से संबंधित प्रमुख फीचर्स व स्पेसिफिकेशन पहले ही सार्वजनिक कर दिए हैं। इसके अलावा हाल ही में सामने आए टीज़र्स के जरिए स्मार्टफोन के डिज़ाइन से भी लगभग पर्दा उठ ही चुका है।
आधिकारिक लॉन्च से एक हफ्ते पहले, हमने आपकी सहूलियत के लिए यहां वह सभी चीज़े रोलअप कर दी हैं जो आप आगामी
OnePlus Nord में होने की उम्मीद कर सकते हैं। सभी टीज़र्स व लीक के आधार पर, यह सभी जानकारियां हो चुकी हैं सार्वजनिक-
OnePlus Nord price in India, launch details
OnePlus संस्थापक और सीईओ Pete Lau ने पिछले महीने पुष्टि की थी कि OnePlus Nord की
कीमत 500 डॉलर (लगभग 37,700 रुपये) से कम होगी। हालांकि, वनप्लस नॉर्ड की सटीक कीमत का खुलासा फिलहाल होना रहता है। दूसरी तरफ, रोमानियन रिटेलर की लिस्टिंग से
संकेत मिला है कि वनप्लस नॉर्ड के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RON 2,229.99 (लगभग 39,400 रुपये) होगी। भारत में इस फोन के प्री-ऑर्डर लेने की
प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होने वाली है, जबकि यह फोन 21 जुलाई को लॉन्च कर दिया जाएगा।
ग्राहक Amazon के माध्यम से वनप्लस नॉर्ड की प्री-बुकिंग 499 रुपये देकर कर सकते हैं। दूसरी ओर OnePlus स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को अपने लिमिटेड एडिशन मर्चेंडाइज़ का गिफ्ट बॉक्स ऑफर करेगा।
आपको बता दें, 21 जुलाई को वनप्लस नॉर्ड ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा, जिसका लाइवस्ट्रीम शाम 7:30 बजे भारत में शुरू होगा। वनप्लस नॉर्ड AR लॉन्च इनवाइट को कंपनी 99 रुपये में बेच रही है। इस आमंत्रण को
खरीदने वालो को वर्चुअल लॉन्च में भाग लेने का मौका मिलेगा। लॉन्च को AR में अनुभव करने के लिए आपको Apple App Store या Google Play से OnePlus Nord AR ऐप डाउनलोड करना होगा। इस तरह से आप नए फोन को AR में अनुभव कर सकेंगे और लॉन्च इवेंट को भी देख पाएंगे।
वनप्लस नॉर्ड के साथ-साथ इस इवेंट में OnePlus Buds ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भी
लॉन्च किए जाएंगे।
OnePlus Nord design
वनप्लस नॉर्ड कंपनी का ब्रांड न्यू स्मार्टफोन है, जो कंपनी के किफायती स्मार्टफोन प्रोडक्ट लाइनअप में पेश किया जाएगा। यह स्मार्टफोन भारत के साथ-साथ यूरोप में भी लॉन्च किया जाएगा। इस नए स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह फ्लैगशिप लेवल प्रोडक्ट यूज़र्स को वनप्लस स्टैंडर्ड का अनुभव प्रदान करेगा। हाल ही में सामने आए टीज़र से संकेत मिलता है कि यह स्मार्टफोन चार अलग कलर ऑप्शन में आएगा। फोन का क्वाड रियर कैमरा सेटअप वर्टिकली स्थित होगा। साथ ही इसमें पतले बेजल्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा।
OnePlus Nord specifications (rumoured)
फोन में 6.55 इंच का फुल-एचडी + (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले होगा। यह डिस्प्ले 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 408 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। कहा जा रहा है कि इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन होगी। इस बात की पुष्टि पहले ही हो चुकी है कि इसमें स्नैपड्रैगन 765जी 5जी प्रोसेसर होगा और लेटेस्ट लीक में भी इसी प्रोसेसर की जानकारी मिली है। OnePlus Nord को 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज लॉन्च किया जा सकता है और तस्वीर बताती है कि LPDDR4X रैम का उपयोग होगा।
फोन में पीछे की तरफ चार कैमरे होंगे। रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.75 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) + इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन (EIS) सपोर्ट के साथ 48-मेगापिक्सल Sony IMX 586 सेंसर को शामिल करने की बात कही गई है। इसमें 8-मेगापिक्सल सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस हो सकता है जिसमें 119 फील्ड-ऑफ-व्यू (FOV) हो। इसके अलावा अन्य दो सेंसर एफ/2.4 अपर्चर से लैस 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर से लैस 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस होंगे। OnePlus Nord में फ्रंट में 32-मेगापिक्सल सेंसर होगा, जिसका अपर्चर एफ/2.45 होगा। इसके साथ एक 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस होगा, जिसका अपर्चर एफ/2.45 होगा।
इस फोन में वार्प चार्ज 30टी सपोर्ट के साथ 4,115 एमएएच बैटरी हो सकती है और कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 2X2 एमआईएमओ, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी और साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल होंगे। फोन का वज़न 185 ग्राम बताया गया है।
OnePlus ने हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एमोलेड डिस्प्ले और ओआईएस सपोर्ट की पुष्टि की थी। इसके अलावा एक टीज़र वीडियो के जरिए फोन में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप की जानकारी दी गई थी। OnePlus Nord को 21 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और भारत में इसके प्री-ऑर्डर 15 जुलाई से शुरू होने वाले हैं।