OnePlus ने
OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन को अप्रैल में लॉन्च किया था। अब उसने एक नए स्मार्टफोन को पेश करने की तैयारी कर ली है। हालांकि इसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। अनुमान है कि यह Nord CE4 Lite हो सकता है। जिससे जुड़ी बड़ी इन्फर्मेशन 18 जून की शाम 7 बजे सामने आएगी।
टीजर में फोन की हल्की सी झलक दिखाई गई है। डिजाइन से लेकर स्पेक्स तक कुछ रिवील नहीं होता। टीजर में 18 जून की डेट लिखी है लेकिन रिपोर्टों के अनुसार कंपनी एक कॉन्टैस्ट को 24 जून 2024 तक चला रही है, जोकि लॉन्च डेट हो सकती है।
सबसे ज्यादा संभावना Nord CE4 Lite को लॉन्च करने की है। उसके अनुमानित स्पेक्स भी सामने आ रहे हैं। रिपोर्टों के अनुसार, अपकमिंग OnePlus Nord CE4 Lite में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह 120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट और 240 हर्त्ज के टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले में 1200 निट्स की पीक ब्राइटनैस मिल सकती है।
Nord CE4 Lite में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह 5G SoC होगा। साथ में 8GB LPDDR4x RAM दी जाएगी और स्टोरेज 128GB से 256GB तक हो सकता है। स्टोरेज को 1 टीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है।
Nord CE4 Lite स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चल सकता है, जिस पर Oxygen OS 14 की लेयर होगी। फोन में 50 एमपी का मेन रियर कैमरा दिया जा सकता है। उसके साथ 2 एमपी का डेप्थ सेंसर मिल सकता है। फ्रंट में 16 एमपी का कैमरा दिया जा सकता है।
Nord CE4 Lite में 5500mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 80W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन को एमेजान पर बेचा जाएगा। ऑफलाइन स्टोर्स पर भी इसकी बिक्री होगी। ये डिटेल्स कन्फर्म होंगी या नहीं इसके लिए हमें लॉन्च का इंतजार करना चाहिए।