• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • 108MP कैमरा, 8GB रैम के साथ OnePlus Nord CE 3 के स्पेसिफिकेशंस लीक! जानें पूरी डिटेल्स

108MP कैमरा, 8GB रैम के साथ OnePlus Nord CE 3 के स्पेसिफिकेशंस लीक! जानें पूरी डिटेल्स

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, OnePlus Nord CE 3 कंपनी का अगला मिडरेंज फोन बताया जा रहा है जो जल्द ही सामने लाया जा सकता है।

108MP कैमरा, 8GB रैम के साथ OnePlus Nord CE 3 के स्पेसिफिकेशंस लीक! जानें पूरी डिटेल्स

OnePlus Nord CE 3 कंपनी का अगला मिडरेंज फोन बताया जा रहा है जो जल्द ही सामने लाया जा सकता है।

ख़ास बातें
  • फोन में Android 13 आधारित OxygenOS देखने को मिल सकता है।
  • फोन में Qualcomm का Snapdragon 695 प्रोसेसर फिर से सामने आया है।
  • OnePlus Nord CE 3 कंपनी का अगला मिडरेंज फोन बताया जा रहा है
विज्ञापन
OnePlus की Nord सीरीज में अगला स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 जल्द ही सामने आ सकता है। कंपनी ने हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन इस फोन के लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में इस स्मार्टफोन की लाइव इमेज लीक हुई थी जिसमें इसके कई स्पेसिफिकेशंस के साथ ही डिजाइन, डिस्प्ले आदि के बारे में भी पता चला। अब एक और रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि लॉन्च से पहले फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस बाहर आ गए हैं। 

OnePlus Nord CE कंपनी की नॉर्ड सीरीज में बजट हैंडसेट के लिए जानी जाती है। इस सीरीज में कंपनी ने इससे पहले OnePlus Nord CE 2 को लॉन्च किया था। अब OnePlus Nord CE 3 के लॉन्च होने की अफवाह पिछले कई हफ्तों से स्मार्टफोन मार्केट में है। फोन के बारे में ताजा लीक इसके फुल स्पेसिफिकेशंस का खुलासा करता है। 91 मोबाइल्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि OnePlus Nord CE 3 के फुल स्पेसिफिकेशंस एक टिप्स्टर की मदद से बाहर आ गए हैं। जिसमें फोन के अधिकतर वही स्पेसिफिकेशंस बताए गए हैं जो इससे पहले आए एक लीक में सामने आए थे। 

OnePlus Nord CE 3 में एक बार फिर से Qualcomm Snapdragon 695 SoC, IPS LCD डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे स्पेसिफिकेशंस बाहर आए हैं। इनमें से अधिकतर स्पेसिफिकेशंस वही हैं जो फोन की लाइव इमेज लीक में सामने आए थे। मसलन, इसमें 8 जीबी तक रैम देखने को मिल सकती है और 108MP का मेन कैमरा भी बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि OnePlus Nord CE 3 में 6.7 इंच IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसका रिजॉल्यूशन 2400 X 1080 पिक्सल होगा। 

फोन में HDR10, HLG का सपोर्ट भी बताया गया है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 हो सकता है। फोन में Qualcomm का Snapdragon 695 प्रोसेसर फिर से सामने आया है। साथ ही Adreno 619 GPU की पेअरिंग भी इसके साथ देखने को मिल सकती है। यह 8GB LPDDR4x RAM और संभवत: 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन में Android 13 आधारित OxygenOS देखने को मिल सकता है। फोन में 108MP मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। OnePlus ने इस फोन को अभी तक अधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया है और न ही इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में पुष्टि की गई है, इसलिए इस खबर को पूर्ण सत्य नहीं माना जा सकता है। 

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, OnePlus Nord CE 3 कंपनी का अगला मिडरेंज फोन बताया जा रहा है जो जल्द ही सामने लाया जा सकता है। हालिया रिपोर्ट में फोन को टेस्टिंग फेज में बताया गया है। इसका कोडनेम Larry कहा गया है। लीक हुए रेंडर्स में फोन का बैक पैनल काफी ग्लॉसी दिखता है और इसमें कैमरा सेटअप भी देखा जा सकता है। दाईं तरफ पावर बटन है जिस पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी बताया जा रहा है। फोन के बॉटम में एक हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल भी बताया गया है। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  2. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  3. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  4. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  5. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  6. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  7. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
  8. ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल्स की इंडोनेशिया को बिक्री कर सकता है भारत
  9. 3.99 लाख रुपये में लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक कार Vavye Eva, जानें सभी फीचर्स
  10. वैलिडिटी खत्‍म होते ही रिचार्ज कराने की टेंशन खत्‍म, ट्राई ने दिया 90 दिनों का मौका! जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »