स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus जल्द ही भारत में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन को वनप्लस की भारतीय वेबसाइट पर देखा गया है। इसके अलावा चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus Nord CE 3 को फरवरी 2022 में लॉन्च हुए OnePlus Nord CE 2 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर भारत में ला सकती है। OnePlus Nord CE 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ फ्लैट LCD स्क्रीन होगी। इसके अलावा एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। यहां हम आपको OnePlus के आगामी स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
टिपस्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने
ट्वीट किया कि OnePlus Nord CE 3 Lite 5G भारत में जल्द ही आने वाले महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है। कथित मॉडल के नाम को कंफर्म करते हुए उन्होंने कहा कि वनप्लस स्मार्टफोन को OnePlus इंडिया की वेबसाइट पर भी देखा गया था। हालांकि फोन के बारे में कोई अन्य जानकारीउपलब्ध नहीं है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को भारत में अप्रैल 2022 में लॉन्च किया गया था। फोन में 6.59 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OxygenOS 13 पर काम करता है। इस फोन में Adreno 619 GPU के साथ ऑक्टा कोर Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज के लिए इस फोन में 8GB तक LPDDR4X RAM दी गई है। OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई 6, 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ v5.2, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन ब्लैक डस्क और ब्लू टाइड में आता है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन 6GB RAM+128GB और 8GB RAM+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। भारत में वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है।