टिप्सटर Digital Chat Station ने बताया है कि OnePlus एक मिड-साइज स्मार्टफोन की टेस्टिंग कर रही है। इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है
इस महीने की शुरुआत में OnePlus Turbo 6 सीरीज को 9,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था
बड़ी हैंडसेट कंपनियों में शामिल OnePlus का एक नया स्मार्टफोन अधिक बैटरी कैपेसिटी वाला हो सकता है। इस स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के साथ ही बैटरी की अधिक कैपेसिटी पर जोर हो सकता है। आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इस स्मार्टफोन में 8,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है।
चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में टिप्सटर Digital Chat Station ने बताया है कि OnePlus एक मिड-साइज स्मार्टफोन की टेस्टिंग कर रही है। इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका डिस्प्ले 1.5 LTPS हो सकता है। इसमें राउंडेड कॉर्नर हो सकते हैं। इस पोस्ट के कमेंट्स सेक्शन में टिप्सटर ने बताया है कि आगामी स्मार्टफोन का डिस्प्ले दक्षिण कोरिया की Samsung के बजाय एक चाइनीज सप्लायर से लिया गया है। इस स्मार्टफोन की बैटरी की कैपेसिटी 8,000 mAh हो सकती है।
हालांकि, कंपनी ने नए स्मार्टफोन के बारे में जानकारी नहीं दी है। इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि OnePlus एक प्रोटोटाइप स्मार्टफोन पर कार्य कर रही है जिसमें 6.78 इंच 1.5K LTPS फ्लैट डिस्प्ले 165 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9500 का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह प्रोटोटाइप OnePlus Ace 6 Ultra का हो सकता है। इसमें थर्मल मैनेजमेंट के लिए अपग्रेडेड कूलिंग टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले अल्ट्रसॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है।
इस महीने की शुरुआत में OnePlus Turbo 6 सीरीज को चीन में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में OnePlus Turbo 6 और OnePlus Turbo 6V शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स में बड़ा डिस्प्ले और 9,000mAh की बैटरी दी गई है। OnePlus Turbo 6 में Snapdragon 8s Gen 4 और OnePlus Turbo 6V में Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स की डुअल रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के लिए सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इनके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स के इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं दी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें