OnePlus 8 सीरीज़ से इस महीने ही पर्दा उठेगा। उससे पहले जर्मनी की एक टेलीकम्युनिकेशन वेबसाइट ने 'लेटेस्ट' OnePlus स्मार्टफोन की ब्लाइंड सेल शुरू कर दी है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि ब्लाइंड बॉक्स में OnePlus 8 होगा या OnePlus 8 Pro। ग्राहकों को वनप्लस फोन 15 अप्रैल से मिलना शुरू हो जाएगा। गौर करने वाली बात है कि वनप्लस ने इस हफ्ते ही शुरुआत में वनप्लस 8 सीरीज़ को 14 अप्रैल को लॉन्च करने की जानकारी दी थी। साथ यह भी बताया था कि फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आएंगे।
Deutsche Telekom ब्लाइंड बॉक्स में दिए जाने स्मार्टफोन के कलर वेरिएंट के
बारे में भी नहीं बताया है। लिस्टिंग में ज़िक्र है कि इच्छुक ग्राहक 1 अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल के बीच ब्लाइंड बॉक्स खरीद सकते हैं। साथ में यह बताया गया है कि प्रोडक्ट एक्सक्लूसिव
वनप्लस एक्सेसरीज़ के साथ आएगा। यह ब्लाइंड सेल सिर्फ जर्मनी के लोगों के लिए है।
ब्लाइंड बॉक्स में
OnePlus 8 सीरीज़ का कोई एक फोन होने की संभावना है। अगर कंपनी इसके साथ नया एक्सेसरीज़ देती है तो इसमें कुछ भी चौंकाने वाला नहीं है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि OnePlus अपने इन फ्लैगशिप हैंडसेट के साथ वायरलेस चार्जर और नए वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च कर सकती है।
अब तक इस चीनी कंपनी ने OnePlus 8 सीरीज़ के हैंडसेट में 5जी सपोर्ट, 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
प्रोसेसर होने की पुष्टि की है। कंपनी इस साल एक नई सीरीज़ की शुरुआत कर सकती है। मार्केट में पहला फोन OnePlus Z हो सकता है।