OnePlus Fold और Oppo Find N3 पर कथित तौर पर काम चल रहा है। दोनों एंड्रॉयड फोल्डेबल स्मार्टफोन भारतीय बाजार में इस साल दस्तक दे सकते हैं। वनप्लस ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में Cloud 11 इवेंट में खुलासा किया था, कहा था कि आगामी फोन 2023 की तीसरी तिमाही में आएगा। अब एक नई लीक सामने आई है, जिसमें पता चला है कि दोनों स्मार्टफोन्स में समान स्पेसिफिकेशंस दिए जा सकते हैं। पिछली लीक में पता चला था कि दोनों स्मार्टफोन्स में
Oppo Find X6 वाला कैमरा दिया जा सकता है जो कि 50 मेगापिक्सल का कैमर रियर कैमरा सेटअप है। इस साल पहले ही काफी बुक स्टाइल वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन जैसे कि
Google Pixel Fold और
Tecno Phantom V Fold नजर आ चुके हैं। यहां हम आपको OnePlus Fold और Oppo Find N3 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
टिप्सटर योगेश बरार का हवाला देते हुए 91 मोबाइल्स की
रिपोर्ट से पता चला है कि आगामी OnePlus Fold और Oppo Find N3
डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के मामले में एक जैसे होने वाले हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि OnePlus Fold और Oppo Find N3 में 8 इंच की QHD+ OLED प्राइमरी डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 2560 x 1440 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। वहीं इनमें 6.5 इंच की फुल एचडी एक्सटरनल डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर काम करेंगे। स्टोरेज की बात करें तो इन दोनों फोन में 16GB RAM और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलने की संभावना है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो
OnePlus Fold में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल पेरीस्कोप कैमरा होगा। OnePlus Fold और
Oppo Find N3 में कथित तौर पर दो 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा मिलेंगे। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो OnePlus Fold और Oppo Find N3 में 4,800mAh की बैटरी दी जा सकती है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।