Tecno ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Phantom V Fold के साथ दो नए डिवाइसेज Tecno Spark 10 Pro और अपग्रेडेड MegaBook S1 लैपटॉप को पेश किया है। हालांकि फोन बिक्री के लिए मार्च में उपलब्ध होगा, लेकिन Tecno ने इन डिवाइसेज के कुछ स्पेसिफिकेशंस साझा किए हैं। Tecno Spark 10 Pro में 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-क्लियर फ्रंट कैमरा आएगा। यह MediaTek Helio G88 SoC पर काम करेगा। आइए Tecno के नए स्मार्टफोन और लैपटॉप के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Gizmochina की एक
रिपोर्ट के मुताबिक, Tecno Spark 10 Pro को 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया गया है। हालांकि कंपनी ऑफिशियली स्मार्टफोन को मार्च में लॉन्च करेगी। फिलहाल इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस का पता चला है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G88 SoC के साथ आएगा। इसमें फ्रंट कैमरे के साथ एक ड्यूल टॉर्च भी आएगी। वहीं इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में ग्लॉसी फिनिश के साथ ग्लास बैक पैनल है।
Tecno ने इस बीच,
MWC 2023 में MegaBook S1 2023 भी पेश किया है जो कि दिसंबर 2022 में लॉन्च किए गए लैपटॉप का एडवांस वर्जन है। नया लैपटॉप लेटेस्ट 13वीं जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस है। इस लैपटॉप में हैंड गेस्चर पीसी स्विफ्टट्रांसफर का फीचर भी है। यह फीचर कंपनी के नए जनरेशन के वनलीप कनेक्शन का सपोर्ट करती है, जिससे यूजर्स डाटा शेयर कर सकते हैं, फाइल मैनेज कर सकते हैं, मल्टी-स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही अपने डिजिटल इकोसिस्टम में रिवर्स नेटवर्क शेयर कर सकते हैं।
इन एडवांस फीचर्स के अलावा लैपटॉप में MegaBook S1 के अधिकतर फीचर्स हैं, जिसे दिसंबर 2022 में लॉन्च किया गया था।
MegaBook S1 की मोटाई 13.5 मिमी और वजन 1.35 किलो है। लैपटॉप 12वीं जनरेशन के इंटेल कोर आई7 सीपीयू और विंडोज 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ लॉन्च किया गया था। डिस्प्ले की बात करें तो MegaBook S1 में 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3.2K, वाइडस्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो 16:10 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्क्रीन 450 निट्स तक अधिकतम ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है।