OnePlus Buds Z कथित रूप से OnePlus Buds ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन का किफायती वेरिएंट हो सकता है। जाने-माने टिप्सटर ने ट्विटर पर एक अस्पष्ट तस्वीर साझा की है, जो कि कथित तौर पर अघोषित ईयरफोन के नाम को गुज़ागर कर रही है। मोनिकर सही प्रतीत हो रहा है, क्योंकि OnePlus आमतौर पर अपने डिवाइस के सस्ते वर्ज़न के लिए ‘Z' का इस्तेमाल करता है। उदाहरण के तौर पर OnePlus Bullets Wireless Z, जिसकी की कीमत OnePlus Bullets Wireless और OnePlus Bullets Wireless 2 की तुलना में सस्ती थी।
टिप्सटर Max J ने अपने
ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर साझा की है, इस तस्वीर में केवल Bud Z लिखा हुआ है। कथित रूप से यह यह वनप्लस के आगामी किफायती ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरफोन का नाम है। हालांकि, टिप्सटर ने इसके अलावा कथित ईयरफोन के बारे में किसी प्रकार की अन्य जानकारी नहीं दी है, हालांकि तस्वीर के मोनिकर से इशारा मिलता है कि यह OnePlus Buds का सस्ता वर्ज़न होगा। जिसे वनप्लस OnePlus Buds Z नाम दिया जा सकता है, इन वायरलेस ईयरबड्स को OnePlus 8T स्मार्टफोन के साथ
लॉन्च किया जा सकता है।
यदि हम OnePlus के द्वारा अपने ऑडियो
प्रोडक्ट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली शब्दावली को देखें, तो यह चीनी कंपनी ‘Z' मोनिकर का इस्तेमाल डिवाइस के सस्ते वर्ज़ने के लिए करते हैं। उदाहरण के तौर पर जैसे कि हमने बताया OnePlus Bullets Wireless 2 ईयरफोन की तुलना में OnePlus Bullets Wireless Z किफायती वर्ज़न था। असल में यह फर्स्ट जनरेशन OnePlus Bullets Wireless ईयरफोन से भी सस्ते हैं।
आपको बता दें, OnePlus Buds Z की
जानकारी सबसे पहले OnePlus 8 सीरीज़ के लिए ज़ारी OxygenOS 11 ओपन बीटा 1 अपडेट के कोड्स में मिली थी। इस पब्लिक अपडेट में अघोषित ईयरफोन्स का उल्लेख किया गया था, जिससे इनके लॉन्च की ओर इशारा मिला। इसमें यह भी उल्लेख किया गया था कि कंपनी वनप्लस 8K 960fps वीडियो रिकॉर्डिंग पर काम कर रही है। हालांकि, ओपन बीटा कोड में भी इन ईयरफोन के बारे ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हुई थी।