OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 यूज़र्स के लिए हाल ही में Android 11 ओपन बीटा 1 अपडेट उपलब्ध कराया गया था। इस पब्लिक अपडेट में कथित रूप से इसके कोड के अंदर कई लाइनें है, जो कि आगामी फीचर्स और नए प्रोडक्ट्स का खुलासा करती हैं। इस लेटेस्ट बीटा के कोड में अघोषित OnePlus Buds Z का उल्लेख किया गया है, जो कि इसके लॉन्च की ओर इशारा करता है। इसके अलावा, इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि वनप्लस 8K 960fps वीडियो रिकॉर्डिंग पर काम कर रहा है। अंत में OnePlus 8T की मौजूदगी को भी स्पॉट किया गया है।
XDA Developers ने
OnePlus 8 सीरीज़ के लिए OxygenOS 11 Beta के अंदर कैमरा ऐप काफी खोजबीन की है। कोड में कुछ लाइन्स हैं, जो कि दिखाती हैं कि OnePlus 8K 960fps वीडियो रिकॉर्डिंग पर काम कर रहा है। आपको बता दें, वर्तमान में फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगनन 865 सीरीज़ Spectra 480 ISP के साथ आती है, जो कि 720p 960fps वीडियो रिकॉर्ड करती है। 8K रिजॉल्यूशन पर लेटेस्ट आईपी केवल 30fps को मैनेज करने में सक्षम है। 8k वीडियो रिकॉर्डिंग में 960fps सक्षम करने के लिए
वनप्लस को फोन में अलग हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इंटीग्रेट करने की जरूरत पड़ेगी। यह फीचर भविष्य में लॉन्च होने वाले फोन में देखा जा सकता है, जो कि क्वालकॉम के नेक्स्ट जनरेशन प्रोसेसर और आईएसपी से लैस होंगे।
इसके अलावा ओपन बीटा अपडेट के /vendor/etc/dolby/dax-default.xml फाइल में कथित रूप से अनरिलीज़ OnePlus Buds Z का भी उल्लेख किया गया है। माना जा रहा है कि यह OnePlus Buds TWS का सक्सेसर होंगे, जो कि इस साल जुलाई में
लॉन्च किए गए थे। हालांकि, इसके अलावा इन बड्स के बारे में ज्यादा जानकारी कोड में नहीं मिली है।
गौरतलब है कि OnePlus 8T की तस्वीर हाल ही में वनप्लस 8 सीरीज़ के लिए आने वाले Android 11 के डेवलपर प्रीव्यू में लीक हुई थी। वहीं, अब ऑक्सिज़न 11 ओपन बीटा 1 अपडेट में रेंडर फाइल का नाम बदलकर सेटिंग्स ऐप में “oneplus_kebab.webp” कर दिया गया है। सेटिंग्स ऐप के अंदर स्ट्रिंग्स में संकेत मिले हैं कि वनप्लस 8टी को कैनेडा और भारत के क्षेत्रों में kebab कोडनेम दिया गया है, जबकि USA के लिए कोडनेम kebabt है।