OnePlus ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 पेश किया है। फोन के अलावा ब्रांड ने OnePlus Buds 3 ईयरबड भी पेश किए हैं। ईयरबड्स की शुरुआती कीमत 499 युआन (लगभग 5,244 रुपये) है, लेकिन अगर आप इन्हें Ace 3 के साथ खरीदते हैं तो ये 399 युआन (लगभग 4,662 रुपये) की कम कीमत पर उपलब्ध हैं।
OnePlus Buds 3 की कीमत और उपलब्धता
OnePlus Buds 3 की शुरुआती कीमत 499 युआन (लगभग 5,244 रुपये) है। ईयरबड्स डीप स्पेस ग्रे और सनी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ईयरबड्स के प्री-ऑर्डर चीन में शुरू हो गए हैं और 8 जनवरी को बाजार में आएंगे।
OnePlus Buds 3 के स्पेसिफिकेशन
OnePlus Buds 3 इन-ईयर विद स्टेम डिजाइन के साथ आता है। Buds 3 में अल्ट्रा-क्लियर कोएक्सियल ड्यूल यूनिट है, जिसमें 10.4mm डायाफ्राम बेस यूनिट शामिल है। यह सेटअप साउंड की क्वालिटी को बढ़ाता है और क्लियर साउंड प्रदान करता है। यह डीप और फुल बेस प्रदान करता है जो 15 हर्ट्ज तक है। ईयरबड्स 40kHz से ज्यादा हाई-फ्रीक्वेंसी है।
OnePlus Buds 3 में 49dB एक्टिव नॉयज कैंसलेशन है जो तीन-माइक्रोफोन AI कॉल नॉइज रिडक्शन सिस्टम पर निर्भर करता है। सिस्टम नॉयज लेवल को एडजेस्ट करता है, जिससे बैकग्राउंड नॉयज 99.6 प्रतिशत तक कम हो जाता है। इसके अलावा इयरफोन LHDC 5.0 का सपोर्ट करते हैं, जो 96kHz सैंपलिंग रेट और क्लियर ऑडियो के लिए 1Mbps वायरलेस ट्रांसमिशन स्पीड के साथ हाई क्वालिटी वाला ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल है।
गेमर्स के लिए OnePlus Buds 3 कस्टम गेम साउंड इफेक्ट है, जिसमें एक नया साउंड फील्ड एक्पेंशन, 3D स्पेटियल साउंड इफेक्ट और 94ms लो लेटेंसी शामिल है। इन फीचर्स की बदौलत बेहतर गेमिंग अनुभव मिलता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो नॉयज कैंसलेशन बंद होने पर ईयरबड 44 घंटे तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं। फास्ट चार्जिंग की बदौलत सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग से 7 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है। OnePlus Buds 3 कलर ओएस 11.0/एंड्रॉयड 7.0 और इसके बाद के वर्जन वाले डिवाइस का सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 है। इसके अलावा इयरफोन धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP55-रेटेड हैं।