OnePlus Ace 3 Pro स्मार्टफोन को लेकर ऑनलाइन लीक्स ने तेजी पकड़ ली है। पिछले कुछ हफ्तों में स्मार्टफोन के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कई दावे किए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि वनप्लस के इस डिवाइस को चीन में जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। इसे हाल ही में 3C सर्टिफिकेशन मिल था और अब, लेटेस्ट लीक में इसके डिजाइन को लेकर कुछ हिंट मिले हैं। फोन करीब-करीब
OnePlus 11 और OnePlus 12 सीरीज के समान बैक पैनल के साथ आ सकता है, जिसमें एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा।
चीन के पॉपुलर टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित) ने वीबो पर एक
पोस्ट के जरिए कथित OnePlus Ace 3 Pro के स्कीमैटिक्स शेयर किए हैं। इससे अपकमिंग
वनप्लस स्मार्टफोन के डिजाइन की रूपरेखा का पता चलता है। फ्रंट से शुरुआत करें, तो स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा के लिए टॉप सेंटर में एक होल-पंच कटआउट मिलेगा।
वहीं, बैक पैनल की रूपरेखा दिखाती है कि स्मार्टफोन में OnePlus 11 और
OnePlus 12 सीरीज के समान सर्कुलर कैमरा आइलैंड होगा, जिसे पैनल के टॉप लेफ्ट में सेट किया गया है। इसमें चार रिंग कटआउट दिखाई देते हैं, जबकि पिल-शेप फ्लैश को सर्कुलर मॉड्यूल के बाहर रखा गया है। इसके अलावा, डिस्प्ले को समाने रखा जाए, तो स्कीमैटिक्स से पता चलता है कि फोन के दायीं ओर पावर और वॉल्यूम रॉकर्स, जबकि बाईं ओर अलर्ट स्लाइडर होगा। इसका डिजाइन कुछ हद तक
OnePlus Ace 3 के समान लगता है।
OnePlus ने अभी तक अपकमिंग OnePlus Ace 3 Pro के लॉन्च को लेकर चुप्पी साधी हुई है, लेकिन एक हालिया लीक में बताया गया था कि स्मार्टफोन को घरेलू मार्केट में जुलाई के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन को हाल ही में
3C सर्टिफिकेशन मिला था। इसकी लिस्टिंग से पता चला था कि डिवाइस
100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। OnePlus Ace 3 Pro में
6,100mAh बैटरी होने की खबर है। यदि ऐसा हुआ तो यह सबसे बड़ी बैटरी के साथ आने वाला पहला OnePlus स्मार्टफोन होगा।
पिछले लीक के अनुसार, OnePlus Ace 3 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 SoC और 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, कैमरा की बात करें, तो स्मार्टफोन 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।