OnePlus 8T स्मार्टफोन को 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाने वाला है, लेकिन लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन की ऑफिशियल वीडियो टीज़ की है जिसमें फोन का बैक पैनल डिज़ाइन देखने को मिला है। OnePlus ने फोन के एक्वामरीन ग्रीन कलर ऑप्शन की भी पुष्टि कर दी है, इसके अलावा इस कलर ऑप्शन के साथ फोन के रेंडर्स को भी अलग से JD.com पर लिस्ट किया गया है। जहां ऑफिशियल वीडियो में फोन का केवल बैक पैनल देखने को मिला है, वहीं JD.com के रेंडर में वनप्लस 8टी के सभी एंगल्स देखे जा सकते हैं। साथ ही इस फोन का एक और रेंडर लुनर सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ ऑनलाइन लीक हुआ है।
OnePlus के सीईओ Pete Lau ने फोरम
पोस्ट के जरिए
OnePlus 8T से संबंधित जानकारी साझा की है। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया है कि यह फोन एक्वामरीन ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा और इसके साथ उन्होंने फोन की एक वीडियो भी साझा की है जिसमें फोन का बैन पैनल डिज़ाइन देखने को मिल रहा है। वनप्लस 8टी के कैमरा मॉड्यूल की जगह को बदला गया है, जहां
OnePlus 8 में कैमरा मॉड्यूल को पिछले हिस्से के बीच में स्थित किया गया था वही वनप्लस 8टी को बैक पैनल के साइड में जगह दी गई है। फोन का क्वाड रियर कैमरा सेटअप आयातकार कैमरा मॉड्यूल में मौजूद है। फोन का बैक पैनल ग्लोसी फिनिश के साथ आएगा, कम से कम एक्वामरीन ग्रीन कलर ऑप्शन में तो ग्लोसी फिनिश मिलने की पुष्टि हो चुकी है।
वनप्लस 8टी स्मार्टफोन को लॉन्च से पहले
JD.com पर लिस्ट किया गया है और यहां पर फोन के सभी एंगल के रेंडर्स को लाइव किया गया है। वनप्लस 8टी स्मार्टफोन के रेंडर्स एक्वामरीन कलर ऑप्शन में भी मौजूद है और इसमें सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट डिस्प्ले के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर दिया गया है। रेंडर में दिखा कैमरा मॉड्यूल बिल्कुल वैसा ही है, जैसा वीडियो में देखने को मिला है। फोन के चार कैमरा को फ्लैश के साथ स्थित किया गया है, माना जा रहा है कि यह लेसर ऑटोफोकस सेंसर है। पावर बटन और टॉगल स्विच को स्क्रीन को दायीं ओर जगह दी गई है, जबकि वॉल्यूम बटन बायें किनारे पर स्थित है।
वनप्लस 8टी के निचले हिस्से पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रील और सिम ट्रे मौजूद है। JD.com ने फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि यह फोन 120हर्ट्ज़ डिस्प्ले रिफ्रेश रेट और 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने इच्छुक ग्राहकों के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी लाइव कर दी है।
इससे अलग, टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने लुनर सिल्वर
कलर ऑप्शन के साथ वनप्लस 8टी का रेंडर साझा किया है। यह रेंडर मैट फिनिश के साथ आता है, जो कि एक्वामरीन ग्रीन कलर ऑप्शन के विपरित है जो कि ग्लोसी फिनिश के साथ आएगा।
कंपनी लगातार वनप्लस 8टी की जानकारी साझा करती जा रही है और कंपनी ने यह
पुष्टि कर दी है कि यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 पर काम करेगा। लाउ ने हाल ही में यह भी पुष्टि की थी कि OnePlus 8T Pro को भी इसके साथ लॉन्च किया जाएगा, लेकिन वनप्लस 8टी की ही एंट्री इस साल होगी।