OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 के कैमरा स्पेसिफिकेशन कथित तौर पर लीक हो गए हैं। प्रतीत होता है कि वनप्लस 8 प्रो के पिछले हिस्से पर एक टेलीफोटो कैमरा होगा, 30x डिजिटल ज़ूम के साथ। लीक से पता चला है कि फोन में एक अल्ट्रा वाइड कैमरा और कलर फिल्टर होगा। इसके साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी दिया जाएगा। दूसरी तरफ, वनप्लस 8 में सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच डिज़ाइन दिए जाने की उम्मीद है। इसके तीन कलर वेरिएंट होंगे जिसमें से एक को इंटरस्टेलर ग्लो के नाम से बुलाया जाएगा।
Pricebaba ने टिप्सटर इशान अग्रवाल के साथ
मिलकर जानकारी दी है कि
OnePlus 8 Pro में 48 मेगापिक्सल Sony IMX689 प्राइमरी सेंसर होगा। इसका अपर्चर एफ/1.78 होगा। सेकेंडरी कैमरा भी 48 मेगापिक्सल का होगा। यह एफ/ 2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा होगा। यह 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आएगा। तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा, एफ/ 2.44 अपर्चर के साथ। यह 3X ऑप्टिकल ज़ूम और 30X डिजिटल ज़ूम के साथ आएगा। वनप्लस 8 प्रो का आखिरी रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा। यह कलर फिल्टर के साथ आएगा। फोन में HDR10+ डिस्प्ले दिए
जाने की उम्मीद है।
OnePlus 8 Pro के एक प्रेस रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) को हाल ही में इंटरनेट पर
लीक किया गया था। यह फोन के सी ग्रीन कलर वेरिेएंट की थी।
अब बात
OnePlus 8 की।
Winfuture द्वारा साझा की गई तस्वीरों से प्रतीत होता है कि फोन में होल-पंच डिज़ाइन होगा, प्रो वेरिएंट की तरह। इसके तीन कलर वेरिएंट लाए जाएंगे। यह जानकारी इशान अग्रवाल ने
ट्वीट करके दी। ये होंगे- ग्लेसियर ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्लो और ऑनिक्स ब्लैक।
Pigtou पब्लिकेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 8 के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा। पब्लिकेशन ने वनप्लस 8 के रेंडर को भी साझा किया है। इससे फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और होल-पंच डिज़ाइन की झलक मिलती है।
अब तक
सामने आई जानकारियों की मानें तो
OnePlus साल 2020 की पहली छमाही में OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 Lite को लॉन्च करेगी। OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro हैंडसेट 15 अप्रैल को लॉन्च किए जाएंगे। दूसरी तरफ, OnePlus 8 Lite जुलाई में मार्केट में आएगा।