OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 फोन अप्रैल महीने के मध्य में लॉन्च हो सकते हैं। लॉन्च से पहले इन फोन के बारे में कई बार जानकारियां सामने आ चुकी हैं। अब एक नई रिपोर्ट में वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो के लगभग सभी स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक कर दिए गए हैं। दोनों ही फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा से साथ आ सकते हैं। लीक में सामने आया है कि फोन में दो 48 मेगापिक्सल कैमरे और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
OnePlus 8 Pro specifications
टिप्सटर इशान अग्रवाल ने
ट्वीट करते हुए OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 की पूरी स्पेसिफिकेशन लिस्ट ज़ारी की है। वनप्लस 8 प्रो में 6.78 इंच का QHD+ एमोलेड डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी और 12 जीबी रैम विकल्प के साथ आएगा। स्टोरेज विकल्प में 128 जीबी और 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज दी जाएगी।
फोटोग्राफी के लिए
वनप्लस 8 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 2 कैमरे 48 मेगापिक्सल के होंगे, तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा और चौथा कैमरा 5 मेगापिक्सल का। इन सब के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन में 4,150 एमएएच की बैटरी के साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होने का दावा किया गया है। इसके अलावा 3 वॉट की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग और IP68 की रेटिंग मिलेगी।
OnePlus 8 specifications
दूसरी तरफ,
OnePlus 8 में 6.55 इंच के फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। इस फोन में भी स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी और 12 जीबी रैम विकल्प मिलेगा। वनप्लस 8 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा, 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का। वनप्लस 8 प्रो की तरह इस फोन में भी 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन में 4,300 एमएएच की बैटरी के साथ 30 वार्प चार्ज 30टी सपोर्ट मिलेगा। यह फोन कोई आईपी रेटिंग के साथ नहीं आएगा।
OnePlus के सीईओ पीटलाउ ने पहले ही बताया था कि वनप्लस के दोनों ही फ्लैगशिप हैंडसेट 5G सपोर्ट के साथ आएंगे।