Snapdragon 855 Plus Smartphones in India: स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर से लैस नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हमारा आज का यह लेख खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको इस विषय में जानकारी देंगे कि मार्केट में ऐसे कौन-कौन से स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जो Snapdragon 855+ SoC से लैस हैं। मार्केट में आपको Asus, OnePlus और Nubia ब्रांड के फोन आसानी से मिल जाएंगे जो स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ उतारे गए हैं। हम साफ कर दें कि ये स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन की एक लिस्ट मात्र है, इसमें कहीं भी हम यह नहीं कह रहे हैं कि इसमें से कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है।
Snapdragon 855 Plus Mobile Phones in India
OnePlus 7T Pro
वनप्लस 7टी प्रो एक प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। अहम खासियतों की बात करें तो OnePlus स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा डिज़ाइन है। अपग्रेड के तौर पर सबसे बड़ा बदलाव प्रोसेसर है। बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए नए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है।
OnePlus 7T Pro Price in India की बात करें तो वनप्लस 7टी प्रो के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 53,999 रुपये है। बता दें कि वनप्लस 7टी प्रो की बिक्री Amazon पर होती है।
यह भी पढ़ें-
OnePlus 7T Pro और OnePlus 7 Pro एक-दूसरे से कितने अलग?वनप्लस 7टी प्रो के कुछ अहम फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x3120 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। यह 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले पैनल पर 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। बैटरी 4,085 एमएएच की है। यह वार्प चार्ज 30टी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
OnePlus 7T Pro Camera की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.6 है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस है। 8 मेगापिक्सल के टेलीफोटो लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। सेल्फी के लिए वनप्लस 7टी प्रो में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा सेंसर दिया गया है।
Nubia Red Magic 3S
नूबिया रेड मैजिक 3एस गेमिंग स्मार्टफोन को भारत में
लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन की बिक्री अगले हफ्ते से Flipkart पर होगी। Nubia Gaming Phone की अहम खासियतों की बात करें तो यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर से लैस है।
Nubia Red Magic 3S Price in India की बात करें तो नूबिया रेड मैजिक 3एस के 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। नूबिया रेड मैजिक 3एस के 12 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये है।
Nubia रेड मैजिक 3एस के कुछ अहम फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.65 इंच का फुलएचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एचडीआर एमोलेड है, इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। Nubia Red Magic 3S Camera की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/1.75 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है।
फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। Nubia Red Magic 3S में लिक्विड कूलिंग है। इसमें इनबिल्ट कूलिंग फैन है। नूबिया के इस फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओेएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
OnePlus 7T
वनप्लस 7टी को पिछले महीने भारत में
लॉन्च किया गया है। वनप्लस 7टी वार्प चार्ज 30टी को सपोर्ट करता है। यह 3,800 एमएएच बैटरी और लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर से लैस है। OnePlus 7T Price in India की बात करें तो वनप्लस 7टी के 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। फोन के 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। OnePlus ब्रांड का यह फोन Amazon पर बेचा जाता है।
यह भी पढ़ें-
Realme X2 Pro, Redmi K20 Pro और OnePlus 7T में कौन बेहतर? वनप्लस 7टी के कुछ अहम फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। OnePlus 7T Camera की बात करें तो फोन में तीन रियर कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है।
OnePlus 7T में फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर है। सेल्फी कैमरा एचडीआर, स्क्रीन फ्लैश, फेस रीटचिंग और टाइम-लैप्स जैसे फीचर के साथ आता है। वनप्लस 7टी में 3,800 एमएएच की बैटरी है। यह वार्प चार्ज 30टी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
Asus ROG Phone 2
असूस ने पिछले महीने भारत में अपने लेटेस्ट गेमिंग फोन
असूस रोग फोन 2 को स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी यूएफसी 3.0 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ
उतारा है। Asus ROG Phone 2 Price in India की बात करें तो असूस रोग फोन 2 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का दाम 37,999 रुपये है। फोन की बिक्री Flipkart पर होती है। इसके 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 59,999 रुपये में बेचा जाएगा।
असूस रोग फोन 2 गेमिंग फोन के कुछ अहम फीचर्स की बात करें तो फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1ms रिस्पॉन्स टाइम और 10-बिट एचडीआर सपोर्ट के साथ इसमें 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। पैनल का कॉन्ट्रास्ट रेशियो 100,000:1 है और यह गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड है।
Asus Gaming Phone में डीटीएस: एक्स अल्ट्रा सपोर्ट के साथ डुअल फ्रंट स्टीरियो स्पीकर्स हैं। Asus ROG Phone 2 Camera की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर वाइड-एंगल कैमरा के साथ। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। असूस रोग फोन 2 में जान फूंकने के लिए 6,000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।