Asus ROG Phone 3 स्मार्टफोन की नई लीक सामने आई है। हालांकि, इस बार स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ आगामी स्मार्टफोन की वास्तविक तस्वीर भी लीक की गई है। लीक से इशारा मिला है कि इस स्मार्टफोन में अनोखा बैक पैनल डिज़ाइन मिलने वाला है, जिसका कैमरा सेटअप हॉरिजॉन्टल मैनर में स्थित है। कैमरा प्लेसमेंट बैक पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में की गई है। असूस रोग फोन 3 का बैक पैनल काफी हद तक अपने पुराने वर्ज़न Asus ROG Phone 2 की तरह है। असूस रोग फोन 3 की पुरानी लीक में सामने आया था कि यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस होगा।
लोकप्रिय चीनी टिप्सटर Digital Chat Station ने Asus ROG Phone 3 के रेंडर्स के साथ स्मार्टफोन की वास्तविक तस्वीर भी
लीक की है। हालांकि, वास्तविक तस्वीर में डिवाइस का बैक पैनल ही देखा जा सकता है और इसके अलावा बैक पैनल पर LED रोग लोगो भी मौजूद है। फोन को ब्लैक ग्लॉसी फिनिश दिया गया है। कैमरे की बात करें, तो बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप स्थित है। बता दें,
Asus ROG Phone 2 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया था। दूसरे रेंडर में डिवाइस का फ्रंट पैनल दिखाया गया है, जिसमें डिस्प्ले के दोनों एंड पर पतले बेजल्स देखने को मिले हैं। हालांकि, रेंडर में फ्रंट कैमरा सेंसर टॉप बेजल की वजह से छुप गया है।
टिप्सटर ने यह भी लीक किया कि असूस रोग फोन 3 में 6.9 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 144 हर्ट्ज़ ओलेड पैनल दिया जाएगा। फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 3.09GHz और जुगलबंदी के साथ 16 जीबी रैम मौजूद होगा। ट्रिपल रियर कैमरा 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ लिस्ट है। वहीं, फोन में दमदार 6,000 एमएएच बैटरी के साथ 30 वाट फास्ट चार्ज सपोर्ट मिलेगा। टिप्सटर ने यह भी बताया कि Asus ROG Phone 3 में 9.85एमएम मोटा होगा और इसका वज़न 240 ग्राम होगा।
लीक हुई स्पेसिफिकेशन TENAA की
लिस्टिंग की तरह ही है, जो कि कुछ दिन पहले लीक हुई थी। टीना लिस्टिंग में सामने आया था कि फोन का मॉडल नंबर 'ASUS_I003DD' होगा। इसके अलावा लिस्टिंग में यह भी जानकारी मिली थी कि इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्रॉयड 10 ओएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा।