Asus ROG Phone 3 स्मार्टफोन में 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी जाएगी, जिसका खुलासा कंपनी ने वीबो पोस्ट के जरिए किया है। Asus ने ROG Gaming Phone अकाउंट के जरिए एक पोस्टर साझा किया है। इस पोस्टर में फोन की बैटरी क्षमता के साथ चीनी लॉन्च तारीख और समय का खुलासा हुआ है। स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता हैरान नहीं करती है, क्योंकि यह बैटरी क्षमता इसके पिछले वर्ज़न Asus ROG Phone 2 में भी दी गई थी। हालांकि, बैटरी क्षमता के साथ-साथ असूस रोग फोन 3 के एक्ससरीज़ कथित तौर लॉन्च इवेंट से पहले आनलाइन सामने आ चुके हैं।
ROG Gaming Phone के
वीबो अकाउंट के अनुसार, Asus ROG Phone 3 में 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी जाएगी, बिल्कुल पिछले साल लॉन्च हुए इसके पिछले वर्ज़न
ROG Phone 2 की तरह। हालांकि, इस पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है। बता दें, असूस रोग फोन 3 स्मार्टफोन भारत में रात 8.15 बजे ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा।
इसके अलावा टिप्सटर ईशान अग्रवाल और 91Mobiles की साझेदारी वाली
रिपोर्ट बताती है कि असूस रोग फोन 3 में कुछ एक्सेसरीज़ भी शामिल होंगी, जैसे Kunai Gamepad, TwinView Dock, Lightning Armor Case, और AeroActive Cooler (फिलहाल इनके नाम की पुष्टि नहीं हुई है)।
बता दें, असूस रोग फोन 3 लम्बे समय से लगातार खबरों में बना हुआ है, फोन से जुड़ी कई लीक्स व टीज़र्स ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। इन लीक व टीज़र्स के अनुसार, यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16 जीबी रैम से लैस होगा। जैसा कि हमने बताया, यह स्मार्टफोन भारत में आज 22 जुलाई को रात 8.15 बजे ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च होने वाला है, तो ऐसे में अब इस फोन से जुड़ी ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा इंतज़ार भी नहीं करना पड़ेगा।