Amazon Fab Phones Fest: Great Indian Festival 2019 के बाद ग्राहकों के लिए अब अमेज़न फैब फोन फेस्ट सेल का आगाज़ हो गया है। सेल में OnePlus 7, OnePlus 7 Pro, Redmi 7A, Honor 20i और Vivo V15 स्मार्टफोन को सस्ते में बेचा जा रहा है। अमेज़न फैब फोन फेस्ट सेल में ग्राहकों के लिए एक्सचेंज ऑफर और पॉपुलर स्मार्टफोन मॉडल पर बैंक डिस्काउंट भी हैं। मोबाइल एक्सेसरीज जैसे कि केस, कवर, केबल और ब्लूटूथ हेडसेट पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। Amazon Fab Phones Fest Sale 5 अक्टूबर यानी आज से 9 अक्टूबर तक चलेगी।
डिस्काउंट के अलावा ग्राहकों की सहूलियत के लिए लिस्ट किए गए फोन पर बिना ब्याज वाली ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर की भी सुविधा है। बैंक ऑफ बड़ौदा और येस बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट (1,500 रुपये तक) मिलेगा।
HDFC Bank डेबिट और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट (2,000 रुपये तक) दिया जाएगा। Fab Phones Fest Sale लिस्टिंग से पता चला है कि केबल और चार्जर को 65 प्रतिशत तक, पावर बैंक को 40 प्रतिशत तक और ब्लूटूथ हेडसेट को 60 प्रतिशत तक के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।
OnePlus 7
फैब फोन फेस्ट सेल के लिए अमेज़न पर अलग से पेज़ बनाया गया है। लिस्टिंग के अनुसार,
वनप्लस 7 के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद 29,999 रुपये (एमआरपी 32,999 रुपये) और 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 34,999 रुपये (एमआरपी 37,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।
कीमतः
29,999 रुपये (एमआरपी 32,999 रुपये) Redmi 7A
अगर आपको 5,000 रुपये से कम के प्राइस सेगमेंट में फोन की तलाश है तो बता दें कि Xiaomi
रेडमी 7ए का 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मात्र 4,999 रुपये (एमआरपी 6,499 रुपये) में उपलब्ध है। वहीं, इसका 32 जीबी स्टोरेज 5,799 रुपये में उपलब्ध है।
याद करा दें कि Redmi 7A के 16 जीबी रैम वेरिएंट को 5,999 रुपये और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,199 रुपये में लॉन्च किया गया था। शाओमी की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम पर भी रेडमी 7ए को 4,999 रुपये में
लिस्ट किया गया है।
कीमतः
4,999 रुपये (एमआरपी 6,499 रुपये) Honor 20i, Vivo V15
अमेज़न पर
हॉनर 20आई (
रिव्यू) को छूट के बाद
11,999 रुपये में बेचा जा रहा है। याद करा दें कि भारतीय बाजार में हॉनर 20 आई को 14,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
वीवो वी15 स्मार्टफोन आमतौर पर 19,990 रुपये में बेचा जाता है लेकिन अभी Amazon Fab Phones Fest में ग्राहक इस हैंडसेट को डिस्काउंट के बाद 15,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
OnePlus 7 Pro
वनप्लस 7 के अलावा
वनप्लस 7 प्रो को भी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। OnePlus 7 Pro का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 44,999 रुपये और इसका 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 48,999 रुपये में उपलब्ध है। आम तौर पर इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट को 48,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बेचा जाता है।