OnePlus 7 और OnePlus 7T सीरीज़ स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 अपडेट दिसंबर महीने से मिलना शुरू हो जाएगा, यह दावा लेटेस्ट रिपोर्ट में किया गया है। वनप्लस 7 और 7टी सीरीज़ में — OnePlus 7, OnePlus 7 Pro, OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं, जिन्हें पिछले साल लॉन्च किया गया था। बता दें, OnePlus 8T स्मार्टफोन OxygenOS 11 के साथ लॉन्च किया गया है, जिसके बाद ही 7 और 7टी सीरीज़ से संबंधित यह खबर सामने आई है। इसके अलावा OnePlus 8 सीरीज़ के स्मार्टफोन जिनमें OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro फोन शामिल है, उन्हें 1 अक्टूबर से ओवर-द-एयर ऑक्सीज़नओएस 11 अपडेट मिलना शुरू हो गया है।
आपको बता दें, पहले रिपोर्ट में कहा गया था कि OnePlus 7 सीरीज़ के यूज़र्स को OxygenOS 11 अपडेट साल 2021 की शुरुआत के बाद मिलना शुरू होगा। लेकिन अब OnePlus के प्रवक्ता ने Android Authority को
पुष्टि करते हुए बताया है कि वनप्लस 7 मॉडल्स को यह अपडेट इस साल दिसंबर से मिलना शुरू हो जाएगा। हालांकि,
OnePlus Nord स्मार्टफोन के लिए OxygenOS 1 अपडेट को कब ज़ारी किया जाएगा, इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि इस लाइन में अब अगला नंबर OnePlus 6T और OnePlus 6 का है, जिन्हें हाल ही में OxygenOS 10.3.6 अपडेट
मिलना शुरू हुआ था, यह अपडेट सितंबर 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच से लैस है और इसमें कुछ सिस्टम स्टेबिल्टी व बग फिक्स शामिल हैं। बता दें, कंपनी ने खुद पुष्टि की थी कि वनप्लस 6 सीरीज़ को भविष्य में Android 11 आधारित OxygenOS 11 सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा।
वनप्लस 7टी स्मार्टफोन 6.41 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है। वनप्लस 7 प्रो फोन में 6.67 इंच फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। यह दोनों ही फोन अब खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है।
वनप्लस 7टी की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है, यह दाम फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। वनप्लस 7 प्रो की कीमत भारत में 43,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इसका 12 जीबी रैम + 256 जीबी McLaren Edition की कीमत 58,999 रुपये है।